मंदिरा बेदी ने किया डीडी नेशनल से आईपीएल तक का सफर, शादी के 11 साल बाद बनी मां

Ranjana Pandey
2 Min Read

एक्ट्रेस और टीवी प्रेजेंटर मंदिरा बेदी आज 48 साल की हो गई है लेकिन उन्हें देखकर नहीं लगता कि वो उम्र के इस पड़ाव पर पहुंच चुकी हैं क्योंकि मंदिरा आज भी अपनी फिटनेस का अच्छे से ख्याल रखती है। 1994 में डीडी नेशनल के बहुचर्चित सीरियल ‘शांति’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली मंदिरा ने बतौर एंकर आईपीएल सीजन-3 के कवरेज किया था। इस दौरान उनके द्वारा पहनी गईं साड़ियां काफी पॉपुलर हुईं थी। आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर हम आपको बताएंगे मंदिरा से जुड़ी कुछ खास बातें।

मंदिरा बेदी का जन्म 15 अप्रैल 1972 को कोलकाता में हुआ था। मंदिरा के पिता का नाम वीरेंद्र सिंह बेदी और मां का नाम गीता बेदी है। मंदिरा ने अपनी पूरी पढ़ाई मुंबई से की। पढ़ाई खत्म करने के बाद मंदिरा बेदी ने एक्टिंग की दुनिया में आने का फैसला किया।मंदिरा बेदी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1994 में डीडी नेशनल के सबसे चर्चित सीरियल ‘शांति’ से की थी, जिसमें मंदिरा को खूब पसंद किया है।

इसके बाद मंदिरा ने ‘औरत’ और ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ जैसे कुछ सीरियल्स में भी काम किया।मंदिरा ने बतौर एंकर आईपीएल सीजन-3 का कवरेज किया था, उस वक्त मंदिरा की साड़ियों ने काफी सुर्खियां बटोरी थी, जिसके बाद एक्ट्रेस ने 2014 में खुद का साड़ी स्टोर भी लॉन्च किया है।

14 फरवरी 1999 को मंदिरा ने फिल्ममेकर राज कौशल के साथ शादी की और दोनों का एक बेटा है, जिसका जन्म 19 जून 2011 को हुआ है। शादी के 11 साल बाद मां बनने पर मंदिरा ने अपने करियर का हवाला दिया था। बता दें कि, मंदिरा ने अपने बेटे का नाम वीर रखा है। इसके बाद मंदिरा ने जुलाई 2020 में एक बेटी गोद ली जिसका नाम उन्होंने तारा रखा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *