एलविश यादव पर लगाए जा रहे हैं बड़े आरोप। कहां जा रहा है कि एलविश यादव रेप पार्टी से संबंधित है और कोबरा सांप का जहर सप्लाई करवाते हैं और वह रेव पार्टी में विदेशी लड़कियों को सप्लाई करवाते हैं और वह सभी कोबरा का नशा करते हैं नोएडा पुलिस ने पांच लोगों पर केस दर्ज कर दिया है और साथ ही एलविश यादव पर ही भी केस दर्ज किया गया है।
मेनका गांधी ने लगाई एलविश यादव पर लगाए आरोप।
मेनका गांधी के बयान सामने आए मेनका गांधी “पीपल फॉर एनिमल”की संस्थापक है उन्होंने एलविश यादव पर आरोप लगाया कि वह सांपों के जहर की तस्करी को बढ़ावा दे रहा है और उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए “PFA” ने जाल बिछाया और इन लोगों को पकड़ा।
मेनका गांधी ने कहा कि PFA के जरिए इनको पकड़ा गया है इस बंदे यानी (एल्विस) पर हमारी बहुत दिनों से नजर है “उन्होंने कहा कि यह जिस तरीके से अपनी फोटोस खींचता है और यूट्यूब पर लगता है तब ये उन फोटोस में अक्सर सांप पहनता है।
यह सारे सांप इन डेंजरस स्पीशीज है कोबरा है, पाइथॉनस है, और इनको लेने के लिए और इस्तेमाल करने के लिए 7 साल की सजा है यह जुर्म माना जाता है “शेड्यूल नंबर 1 एनिमल एक्टर”. फिर उसके बाद पता चला कि यह बेचता है और इस ट्रैप के लिए हमने उन्हें फोन करके कहा कि हम पार्टी कर रहे हैं आप अपने लोगों को भेज दीजिए।
पहले उसने लोगों को भेजा देखने के लिए की यह कोई जाल या क्या है। लेकिन उसे लगा कि सब कुछ सही है तो पांच लोगों को भेजा सांप के जहर के साथ और सांपों के साथ और यह सप्लाई करता है गुड़गांव में और नोएडा में। मेनका गांधी ने कहा कि एलविश फरार है पर उसकी गिरफ्तारी जरूर होनी चाहिए।
तू वही उलट जवाब देते हुए एलविश यादव ने ट्वीट करके मेनका गांधी को कहा
ISKON PE ILZAAM LAGA DO
MUJH PE LAGADO
AISE MILTI HAI TICKET LOK SABHA KI ?
#Shameonmanekagandhi
आखिर एलविश यादव ने योगी का नाम क्यों लिया ?
एलविश यादव ने कहा कि मैंने सुबह उठकर देखा कि मुझ पर कैसे-कैसे इल्जाम लगाए जा रहे हैं और एलविश यादव ने कहा वह पूरा सहयोग करने के लिए तैयार है कि वह पुलिस से रिक्वेस्ट करते हैं और मान्य उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी। और एलविश यादव ने सारे आरोपों को झूठा बताया।
उन्होंने कहा कि रेप पार्टी से मेरा कोई लेना-देना नहीं है और एलविश यादव ने यहां तक भी कहा कि अगर मेरी इस मामले में 1 % भी इंवॉल्वमेंट मिलती है तो मैं जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं। और उन्होंने कहा कि मीडिया मेरा नाम खराब ना करें जब तक आपको कोई ठोस सबूत नहीं मिलता तब तक आप यह सब ना कहे की एलविश यादव अरेस्टेड। अगर आपको कोई ठोस सबूत मिलता है तब आप कह सकते हैं।