मनोज वाजपेयी का साउथ की फिल्मों पर बड़ा बयान, कहा सक्सेस देखकर बॉलीवुड की ‘कांप गई है रीढ़’

Deepak Pandey
2 Min Read

साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्रीज से निकलीं धमाकेदार फिल्मों ने हाल के दिनों में जिस तरह हिंदी के बॉक्स-ऑफिस पर राज किया है उससे एक बहुत बड़ी डिबेट शुरू हो चुकी है। जनता से लेकर फिल्ममेकर्स तक ये बात करने लगे हैं कि RRR , KGF 2 और ‘पुष्पा’ जैसी फ़िल्में इतनी ज़बरदस्त पॉपुलर हो रही हैं कि बॉलीवुड एक कमज़ोर स्पॉट में आ गया है।Manoj Bajpai Reveal On Bollywood Industry A Stars - Bollywood इंडस्ट्री को  लेकर अभिनेता Manoj Bajpai का बड़ा खुलासा, जानकर नहीं होगा यकीन | Patrika  News

अब इस बात को इंडस्ट्री के दमदार एक्टर्स में से एक मनोज बाजपेयी ने भी माना है। एक ताज़ा बातचीत में मनोज ने दावा किया कि साउथ से आई इन फिल्मों की कामयाबी देखकर ‘बॉलीवुड फिल्ममेकर्स की रीढ़ कांप गई है।” उन्होंने इस पर भी बात की कि ऐसी फ़िल्में क्यों इतनी कामयाब हो रही हैं।
Manoj Bajpayee: Bollywood must rectify its mistake or it will keep losing  respect of the common people - Entertainment News

बता दें, कोरोनावायरस महामारी के बाद इस साल दोबारा थिएटर्स खुलने के बाद रिलीज़ हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा- द राइज’ ने हिंदी बॉक्स-ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था। वहीं इसके बाद आई एनटीआर और राम चरण स्टारर ‘RRR’ और यश की ‘KGF 2’ ने हिंदी में आराम से 300 करोड़ का आंकडा पार कर लिया है। KGF 2 तो जल्द ही आमिर खान की ‘दंगल’ को पीछे छोड़कर, हिंदी की दूसरी सबसे कमाऊ फिल्म बनने जा रही है। Manoj Bajpayee: Manoj Bajpayee: Bollywood has always been a family  business. You've got to be as lucky as Shah Rukh Khan or Akshay Kumar to  make it big | Hindi Movie News -

मनोज बाजपेयी ने बात करते हुए कहा, “इतनी ब्लॉकबस्टर हो रही हैं… मनोज बाजपेयी और मेरे जैसे बाकियों को छोड़ दीजिए, इसकी वजह से मुंबई फिल्म इंडस्ट्री के मेनस्ट्रीम फिल्ममेकर्स की रीढ़ कांप गई है। उन्हें सही में समझ नहीं आ रहा है कि अब किस तरफ देखें।” साउथ की फिल्मों की कामयाबी के बारे में बात करते हुए मनोज ने कहा कि ये फ़िल्में पैशनेट हैं और इन्हें किसी तरह की हिचक नहीं है। इनका एक-एक शॉट इस तरह से शूट किया गया है जैसे वो दुनिया का बेस्ट शॉट ले रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *