डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। साथ ही जो कोई इस मूवी को देखकर वापस लौट रहा है, उसे फिल्म की तारीफें करते देखा जा रहा है। हाल ही में फिल्म के मेकर्स, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे, जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई रहीं। हालांकि, इस मूवी को देखकर लोग दो गुटों में बंट चुके हैं। इसी कड़ी में गीतकार मनोज मुंतशिर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मनोज ने कहा है कि विवेक इस फिल्म को बनाने का खामियाजा भुगत रहे हैं।
मनोज मुंतशिर ने एक इंटरव्यू में कहा है कि बदकिस्मती से विवेक को इसकी भरपाई किसी ना किसी रूप में करनी ही पड़ेगी। मनोज ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में कहा,’84 के सिख दंगों में लोगों को कहानियां नजर नहीं आईं। 90 की बात है, कश्मीर में डेढ़ लाख कश्मीरी हिंदू जिन्हें कश्मीरी पंडित भी कहते हैं, विस्थापित कर दिए गए। दिल्ली की सरकारें सोती रहीं। एक फिल्म बनी भी कुछ साल पहले। जो लोग इस त्रासदी से गुजरे थे, इस फिल्म को देखकर वे लोग चीख पड़े, रो पड़े। बोले, ये क्या है? आपने तो सैनिटाइज कर दिया सब कुछ। ये तो आपने वही ढोल पीटना चालू कर दिया, हिंदू-मुस्लिम भाई-भाई। भाईचारा।’
मनोज यहीं नहीं रुकें और उन्होंने आगे कहा,’इतिहास में हुई चीजों को स्वीकार किए बिना दोस्ती नहीं हो सकती। हमारे और आपके बीच अगर कोई इतिहास रहा है, जहां कोई भी परेशानी रही है, उस पर बात करेंगे तब आगे बढ़ पाएंगे। आप बात नहीं करना चाहते, आप मिट्टी डालना चाहते हैं। और मिट्टी नहीं डाली जा सकती। विवेक रंजन अग्निहोत्री को प्रणाम जो उन्होंने ये कहानी दिखाई। ये कहानी बनाने का खामियाजा वह भी भुगत रहे हैं।’
मनोज ने आखिरी में कहा,’विवेक मेरे दोस्त हैं, और मैं ये बात जानता हूं कि उन्होंने ये फिल्म किसी शोहरत के लिए नहीं बनाई है। इस मूवी के जरिए उन्होंने कहानी बताई है, जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। इसका अंजाम है, जिसकी भरपाई उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में किसी ना किसी रूप में करनी पड़ेगी। पहले लोग इन कहानियों को कहने में डरते थे, लेकिन आज सीना चौड़ा कर बताते हैं। आशा है कि आने वाले समय में भी ऐसी ही कहानियां आएंगी।’ हाल ही में कंगना रनौत ने भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में इस फिल्म को लेकर बात ना करने पर निशाना साधा था।