कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी के चपेट में आ चुके है बहुत से दिग्गज कलाकार

Shilpi Soni
4 Min Read

आज के समय में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के चपेट में आम से लेकर खास सब आ चुके हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई ऐसे सितारें हैं जिन्हें इस बीमारी ने अपना शिकार बनाया। कुछ ऐसे सितारें भी हैं जिन्होंने इसका सामना कर इसे मात दे दी लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ दिग्गज कलाकारों को इस बीमारी ने अपना ग्रास बना लिया।

इस फिल्म के जरिए इरफान खान की यादें होंगी ताजा, साल के अंत में फैंस को मिलेगा तोहफा | Irrfan Khan's memories are fresh, this film will be streamed on December 31 |

 

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान ने कैंसर की बखूबी अपनी लड़ाई लड़ी लेकिन साल 2020 में इस जानलेवा बीमारी के कारण इरफान ने दुनिया को अलविदा कह दिया।

किरन खेर के ब्लड कैंसर का बॉलीवुड के सितारों को पता चलने ही जताया दुख, एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की कामना – Shaurya Times | शौर्य टाइम्स

दिग्गज कलाकार और सांसद किरण खेर हाल ही में कैंसर के चपेट में आई थीं। लेकिन एक्ट्रेस ने बखूबी अपनी लड़ाई लड़ी और अंत में कैंसर को मात दे दी। आपको बता दें कि इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ जंग जीतकर किरण अपने काम पर भी वापस लौट आई हैं।

On Birthday of rishi kapoor known life facts | आखिर अधूरी ही रह गई Rishi Kapoor की एक इच्छा, जानें उनके इस सपने के बारे में | Hindi News, बॉलीवुड

वेटरन एक्टर ऋषि कपूर भी कैंसर की मार से नहीं बच पाए। हालांकि बीच में खबर आई थी कि उन्होंने कैंसर को मात दे दी लेकिन सालों तक अमेरिका में इलाज करवाने के बाद साल 2020 में एक्टर ऋषि कपूर की मौत हो गई थी।

Sonali bendre disease is the reason for leaving the India dramebaaz show

साल 2018 में फैंस उस वक्त हैरान रह गए थे, जब पता चला था कि एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही हैं। सोनाली ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। एक्ट्रेस ने कैंसर से बहुत ही बाहदुरी के साथ जंग जीती थी। सोनाली एक से एक नायाब फिल्मों के अलावा, कई टीवी शोज जैसे ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘इंडियन आइडल 4’ जैसे शो में जज की भूमिका में नजर आ चुकी हैं।

Vinod Khanna death anniversary: फिल्मों में नायक के अलावा बेहतरीन खलनायक भी थे विनोद खन्ना, कुछ ऐसी थी दिग्गज एक्टर की

बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर कहे जाने वाले विनोद खन्ना ब्लड कैंसर की चपेट में आ गए थे। लम्बे इलाज के बाद भी अभिनेता के स्वास्थ्य में कुछ खास सुधार नहीं हो पाया था।मुंबई के एक हॉस्पिटल में इन्होंने आखिरी सांसे ली थी।
manisha koirala says Fight from Cancer

अपनी खूबसूरती से फैंस को दीवाना करने वाली मनीषा कोइराला भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को झेल चुकी हैं।  मनीषा कोइराला को 42 साल की उम्र में, उन्हें ओवेरियन कैंसर का पता चला था जिसके लिए उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज कराया। कई सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद, साल 2015 में उन्होंने कैंसर के खिलाफ जंग जीत ली थी।

Rajesh Khanna Birthy Anniversary Special Denied To Meet With Salim Khan As He Reached His Home During His Illness - राजेश खन्ना से बीमारी के दिनों में मिलने पहुंचे थे सलीम खान, '

फिल्म इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना भी कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का शिकार हो गए थे। लगभग तीन साल काका ने इस बीमारी संग जंग लड़ी। ऐसा बताया जाता है कि अचानक तबियत बिगड़ने के कारण एक्टर की घर में ही मृत्यु हो गई थी।
Sanjay Dutt Birthday: intoxication, prison, then love and cancer; Sanjay Dutt's life is no less than a film story | कभी नशा, कभी जेल, फिर प्यार और कैंसर; फिल्मी कहानी से कम

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त को भी  कैंसर का दर्द झेला है।  संजय को 2020 में कैंसर हुआ था। लेकिन एक्टर ने बहुत ही बाहदुरी दिखाते हुए कैंसर से जंग जीत ली है, इसके साथ ही अब एक्टर अपने काम पर भी लौट गए हैं।

Anurag Basu trolls in his own home town – News18 हिंदी

फेमस फिल्ममेकर अनुराग बसु भी इस जानलेवा बीमारी के चपेट में आ चुके हैं। अनुराग को 2004 में ल्यूकीमिया कैंसर हो गया था। ल्यूकीमिया एक तरह का ब्लड या फिर बोन मैरो कैंसर होता है। ऐसा बताया जाता है कि कैंसर के वक्त अनुराग की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी और डॉक्टर ने क्रिटिकल केस बताया था। मगर अब अनुराग ने इस बीमारी को मात दे कर जंग जीत ली थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *