आज के समय में कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के चपेट में आम से लेकर खास सब आ चुके हैं। बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े कई ऐसे सितारें हैं जिन्हें इस बीमारी ने अपना शिकार बनाया। कुछ ऐसे सितारें भी हैं जिन्होंने इसका सामना कर इसे मात दे दी लेकिन दुर्भाग्यवश कुछ दिग्गज कलाकारों को इस बीमारी ने अपना ग्रास बना लिया।
बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार इरफान खान ने कैंसर की बखूबी अपनी लड़ाई लड़ी लेकिन साल 2020 में इस जानलेवा बीमारी के कारण इरफान ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
दिग्गज कलाकार और सांसद किरण खेर हाल ही में कैंसर के चपेट में आई थीं। लेकिन एक्ट्रेस ने बखूबी अपनी लड़ाई लड़ी और अंत में कैंसर को मात दे दी। आपको बता दें कि इस जानलेवा बीमारी के खिलाफ जंग जीतकर किरण अपने काम पर भी वापस लौट आई हैं।
वेटरन एक्टर ऋषि कपूर भी कैंसर की मार से नहीं बच पाए। हालांकि बीच में खबर आई थी कि उन्होंने कैंसर को मात दे दी लेकिन सालों तक अमेरिका में इलाज करवाने के बाद साल 2020 में एक्टर ऋषि कपूर की मौत हो गई थी।
साल 2018 में फैंस उस वक्त हैरान रह गए थे, जब पता चला था कि एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे मेटास्टेटिक कैंसर से जूझ रही हैं। सोनाली ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए शेयर की थी। एक्ट्रेस ने कैंसर से बहुत ही बाहदुरी के साथ जंग जीती थी। सोनाली एक से एक नायाब फिल्मों के अलावा, कई टीवी शोज जैसे ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’, ‘इंडियन आइडल 4’ जैसे शो में जज की भूमिका में नजर आ चुकी हैं।

अपनी खूबसूरती से फैंस को दीवाना करने वाली मनीषा कोइराला भी कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को झेल चुकी हैं। मनीषा कोइराला को 42 साल की उम्र में, उन्हें ओवेरियन कैंसर का पता चला था जिसके लिए उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज कराया। कई सर्जरी और कीमोथेरेपी के बाद, साल 2015 में उन्होंने कैंसर के खिलाफ जंग जीत ली थी।

बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त को भी कैंसर का दर्द झेला है। संजय को 2020 में कैंसर हुआ था। लेकिन एक्टर ने बहुत ही बाहदुरी दिखाते हुए कैंसर से जंग जीत ली है, इसके साथ ही अब एक्टर अपने काम पर भी लौट गए हैं।
फेमस फिल्ममेकर अनुराग बसु भी इस जानलेवा बीमारी के चपेट में आ चुके हैं। अनुराग को 2004 में ल्यूकीमिया कैंसर हो गया था। ल्यूकीमिया एक तरह का ब्लड या फिर बोन मैरो कैंसर होता है। ऐसा बताया जाता है कि कैंसर के वक्त अनुराग की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई थी और डॉक्टर ने क्रिटिकल केस बताया था। मगर अब अनुराग ने इस बीमारी को मात दे कर जंग जीत ली थी।