बहुत से लोग गैरकानूनी तरीके से अपने देश से छुप कर दूसरे देशों में जा रहे हैं इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जैसे रोजी-रोटी के लिए, काम के लिए या फिर कोई परेशानी। पर यह बिल्कुल भी सही नहीं है और ना ही सेफ है और यह मामले दिन भर दिन बढ़ते ही जा रहे हैं और गैरकानूनी तरीके से घुसने वाले भारतीयों की संख्या 25% हो गई है और टैक्ससेस से एक ट्रक पकड़ा गया जिसमें मेक्सिको से ठूस-ठूस कर लोग को भरा हुआ था। उनमें से कुछ लोगों की मौत हो गई थी। हाल ही में अमेरिका ने भारतीयों को कनाडा सीमा से गैरकानूनी एंट्री करने वाले समूह को पकड़ा।
समूह के एक सरदार जसपाल गिल को गिरफ्तार किया जो कैलिफोर्निया से नेटवर्क चलता था और यह हर व्यक्तियों से 23 से 55 लाख रुपए लेता था भारतीयों को उबर के जरिए गैरकानूनी तरीके से लाया जाता है और भारतीय अमेरिका ड्रीम के चक्कर में अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं हाल ही में एक परिवार जो गुजरात का था गैरकानूनी तरीके से अमेरिका जा रहा था और उनकी डेड बॉडी बर्फ के नीचे दबी हुई मिली थी अप्रैल 2022 में कनाडा में गैर कानूनी तरीके से आने वाले 1197 इंडियन को पकड़ा गया पकड़े गए इस परिवार ने बताया कि वह कैसे-कैसे सब कुछ पार कर-कर आए हैं उन्होंने बताया कि सबसे बेकार रास्ता जंगल का था जंगल में उन्हें मरे हुए इंसान भी पड़े मिले और जानवरों का डर और बहुत से लुटेरे भी मिले।
उन्होंने कहा कि वह अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ बहुत मुश्किलों से आई है आज दुनिया में कई देश है जो गरीबी की मार झेल रहे हैं और कई देश ऐसे भी है जो उनकी कमाई होती है पर उससे वह खुश नहीं है और जब उन्हें पता चल लगता है कि अमेरिका में इसकी मंजदूरी डबल मिलती है तो वह बिना कुछ सोचे समझे अपने परिवार के साथ गैर कानूनी तरीके से अमेरिका की तरफ निकल पड़ते हैं पर यह रास्ता ना सैफ और ना ही आसान है।
आखिर लोग अपना देश छोड़ दूसरे देशों में क्यों जा रहे हैं ?
आज लोग अपने देश को छोड़कर दूसरे देशों में गैरकानूनी तरीके से जा रहे हैं जो बहुत ज्यादा गलत और अनसेफ है इसके बहुत से कारण है जैसे बहुत से देशो में बहुत गरीबी है और जो वह पैसा कमाते हैं उससे वह खुश नहीं है और उन्हें पता चलता है कि अमेरिका में मजदूरी का डबल पैसा मिलता है तो वह अमेरिका जाने के लिए तैयारी कर लेते हैं जो खतरनाक साबित होता है और कई बार युद्ध के कारण, देश में काल के कारण अपना देश लोग छोड़ देते हैं।
जनवरी 2022 में गुजरात के मेहसाणा जिले में कल्लू तहसील का पटेल परिवार कनाडा जाने के लिए तैयार हुआ गैरकानूनी तरीके से। कई बार कई लोग अमेरिका कनाडा गैरकानूनी तरीके से पहुंच जाते हैं लेकिन उन्हें बहुत सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है कई-कई दिन वह छुपाकर और बिना भोजन खाए रहना पड़ता हैं और बहुत से लोगो ने तो बाहर जाने के चक्कर में अपनी जान तक गवा दी है।