Salman Khan-karishma Kapoor’s wedding: Salman Khan और Karisma Kapoor की जोड़ी पसंदीदा जोड़ियों में से एक है। दोनों कलाकारों ने साथ में कई फिल्में की है और ज्यादातर फिल्में हिट साबित हुई है । बड़े पर्दे पर इनकी जोड़ी गजब ढाती है। करिश्मा कपूर की जाने-माने बिजनेस में संजय कपूर से शादी हुई थी और उनके दो बच्चे भी है। लेकिन कुछ सालों के बाद करिश्मा का डिवोर्स हो चुका है वहीं बॉलीवुड के दबंग खान भी अब तक कुंवारे हैं।
बीते कुछ महीनों से सलमान खान और करिश्मा कपूर (Salman Khan-karishma Kapoor’s wedding) की शादी की बातें हर तरफ हो रही है। दरअसल जब रणबीर और आलिया की शादी में करिश्मा कपूर और आलिया की कलीरे गिरी की तब से ही करिश्मा की शादी की अटकलों ने जोर पकड़ा हुआ है। साथ ही फैंस को भी सलमान और करिश्मा की जोड़ी परफेक्ट लग रही है।
बॉलीवुड के भाईजान और करिश्मा कपूर ने बीवी नंबर वन ,दुल्हन हम ले जाएंगे, जुड़वा, अंदाज अपना अपना जैसी और भी कई फिल्मों में काम किया है। दोनों स्टार्स की बड़े पर्दे पर केमिस्ट्री और ऑफ सेट केमिस्ट्री काबिले तारीफ है।
View this post on Instagram
बीते कुछ महीनों पहले सलमान खान की बहन अर्पिता के घर ईद की शानदार पार्टी ऑर्गेनाइज की गई थी जिसमें बॉलीवुड के कई जाने-माने सेलिब्रिटीज के साथ करिश्मा कपूर भी शामिल हुई थी। अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर करिश्मा ने अपनी और सलमान खान की कुछ फोटोज को शेयर की थी। जिसे देखकर फैंस ने अंदाजा लगाया कि दोनों के बीच आज भी कमाल की बॉन्डिंग है। इस पिक्स को शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा था कि, Back with the OG eid mubarak.
करिश्मा के इस पोस्ट शेयर करते ही धड़ाधड़ कमेंट आने शुरू हो गए। किसी ने फेन ने लिखा कि Oh My God प्लीज अब आप शादी कर ले। वहीं अन्य एक फैन ने लिखा कि कि आप दोनों बड़े पर्दे पर और बाहर दोनों जगह ही बेहद खूबसूरत लगते है।
सिर्फ करिश्मा ही नहीं बल्कि बीते कुछ दिनों से सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha and Salman Khan) की शादी की अटकलें भी काफी तेज थी। लेकिन अब सलमान और करिश्मा (Salman Khan-karishma Kapoor’s wedding) की तस्वीरों को दोबारा से देखकर फैंस यही कहते हैं कि दोनों एक साथ बिल्कुल परफेक्ट लग रहे हैं इसलिए दोनों को शादी कर लेनी चाहिए।