एशिया कप में भारत-पाक का एक और हाई वोल्टेज मुकाबला तय, सुपर-4 में इस दिन होगी भिड़ंत

Mahaveer Nagar
2 Min Read

दुबई में चल रहे एशिया कप का एक वीक समाप्त हो चुका है. इस दौरान हमें काफी रोमांचक मैच देखने को मिले. इस टूर्नामेंट का फाइनल 11सितंबर को खेला जाएगा पाकिस्तान हांग-कांग को हराकर सुपर फोर में पहुंच गई है. भारत पहले ही सुपर फोर में जगह बना चुका है. दोनों टीमें सुपर फोर मुकाबले में भिड़ेंगी. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने के लिए लोगों को बेसब्री से इंतजार है..

पिछले साल हुए टी-20 टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान का जोरदार मुकाबला देखने को मिला था. और अब एक बार फिर से दुबई में चल रहे एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज टक्कर देखने को मिलेगी. शुरुआती दोनों मैच दुबई में होंगे. टूर्नामेंट का फाइनल 11 सितंबर को होगा एशिया कप का 15वां संस्करण आईसीसी टी-20 विश्व कप से पहले आदर्श तैयारी के रूप में काम करेगा.’

एशिया कप में श्रीलंका द्वारा बांग्लादेश पर मिली जीत के बाद सुपर 4 स्टेज का शेड्यूल काफी हद तक क्लियर हो गया है। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ग्रुप B के में दूसरे मैच के दौरान एक जबरदस्त मुकाबला देखा गया जहां अंत में श्रीलंका विजेता के तौर पर उभरा. एक समय बांग्लादेश की टीम आसानी से सुपर-4 में प्रवेश करती हुई दिखाई दे रही थी लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजों ने अंत में खेल का रुख पलट दिया.

एशिया कप टूर्नामेंट के सुपर फाइनल में खेलने के लिए चार टीमें तैयार है. ग्रुप बी से श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीम सुपर चार में जा चुकी हैं. आज ग्रुप ए चरण का अंतिम मुकाबला होगा. यहां पर पाकिस्तान द्वारा एक जीत दर्ज करने की पूरी उम्मीद है जिसके चलते पाकिस्तान के सुपर 4 में पहुंचने के प्रबल आसार हैं. दूसरी और भारत हांगकांग को हराकर सुपर 4 फाइनल में जगह बना चुका है. ऐसी स्थिति में भारत और पाकिस्तान का एक और ब्लॉकबस्टर मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *