मीरा चोपड़ा को दीपिका की वजह से नहीं मिले कपड़े? 4 दिनों तक नहीं सोईं थी एक्ट्रेस!

Ranjana Pandey
3 Min Read

Cannes Film Festival 2022 से इस साल भी भारतीय सेलेब्रिटीज की तस्वीरें जमकर वायरल हुईं। मीरा चोपड़ा को इस बात पर गर्व है कि उनका काम उन्हें कान फिल्म फेस्टिवल तक पहुंचा पाने में कामयाब रहा। 75वें कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा रहीं एक्ट्रेस मीरा चोपड़ा ने बताया, ‘इस फेस्टिवल में जाना असल में बहुत ज्यादा भावनाओं से भर देने वाला अहसास था क्योंकि मैं किसी शराब की ब्रांड के चलते वहां नहीं गई थी, या सिर्फ इसलिए कि मुझे रेड कार्पेट पर वॉक करना था।’

हर कोई बस तैयार होने पर मेहनत कर रहा है’
मीरा चोपड़ा ने बताया, ‘मैं जानती हूं कि वहां बहुत से लोग इस वजह से पहुंचे थे। लेकिन मैं वहां पर अपनी फिल्म (Safed) को प्रमोट करने पहुंची थी।’ मीरा चोपड़ा ने माना कि कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचना आपको पूरी दुनिया का अटेंशन दिला देता है। उन्होंने कहा, ‘अब हर कोई बस तैयार होने पर मेहनत कर रहा है, क्योंकि आपकी तस्वीरें ली जाती हैं, आपको उन्हें सोशल मीडिया पर डालना होता है, ये बहुत बोझिल और थकाऊ हो गया है। मुझे नहीं समझ में आता इसका क्या उद्देश्य है?’

 

दीपिका की वजह से नहीं मिले कपड़े?
मीरा चोपड़ा ने बताया कि किस तरह कपड़ों का इंतजाम करना भी उनके लिए एक मुश्किल टास्क बन गया था। मीरा ने बताया कि जब वह फेस्टिवल के लिए कपड़ो का इंतजाम कर रही थीं तो ये बहुत मुश्किल हो गया क्योंकि ज्यादातर भारतीय डिजाइनर दीपिका पादुकोण के लिए कपड़े बनाकर देना चाहते थे। या चाहते थे कि किसी बड़े सेलेब्रिटी के लिए कपड़े बनाए जाएं।

कपड़ो की वजह से खो गई थी नींद

मीरा चोपड़ा ने बताया, ‘फैशन एक अहम तत्व बन चुका है। आप अपना बेस्ट देना चाहते हैं, और कहीं पर भी गलती नहीं करना चाहते हैं… बहुत ज्यादा दबाव रहता है। इतनी ज्यादा फिक्र बनी रहती है कि मैं 3-4 दिन सो नहीं पाई थी क्योंकि मेरे कपड़ों का इंतजाम नहीं हो रहा था।’ हालांकि फिर उन्होंने अपने काम पर फोकस करने को दुनिया का अटेंशन लेने से ज्यादा तवज्जो दी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *