मिलिए 21वीं सदी के शाहजहां से जिन्होंने मृत पत्नी की याद में, ‘पत्नी’ का ही करवाया गृह प्रवेश

Deepak Pandey
4 Min Read

इस बात से हर कोई वाकिफ है कि मुगल बादशाह शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में ताजमहल बनवाया था जिसका नाम दुनिया के सात अजूबों में शुमार है। लेकिन पिछले दिनों ऐसा ही एक कारनामा कर्नाटक के एक उद्योगपति ने किया। लेकिन उन्होंने अपनी दिवंगत पत्नी की याद में कोई दूसरा ताजमहल नहीं बनवाया। बल्कि कुछ ऐसा कर दिया कि उनके घरवालों के बीच उनकी पत्नी की कमी बिल्कुल भी महसूस नहीं हुई।

कहां हुआ है ये वाक्या ?
यह मामला कर्नाटक के कोप्पल में रहने वाले उद्योगपति श्रीनिवास गुप्ता का है । जिन्होंने अपनी पत्नी माधवी की सिलिकॉन वैक्स (मोम) की प्रतिमा बनवाई थी। इसके लिए उन्होंने कलाकार श्रीधर मूर्ति से संपर्क किया। पहले तो मूर्तिकार ने ऐसा करने से मना कर दिया लेकिन बाद में श्रीनिवास के निवेदन पर उन्होंने मूर्ति बनाने के काम को पूरा किया। ये प्रतिमा एक खास मौके के लिए तैयार करवाई गई थी। उस खास मौके से पहले श्रीनिवास को श्रीधर ने ये मूर्ति दे दी।Karnataka Industrialist Shrinivas Gupta Stuns Guests With Lifelike Statue Of Wife - उद्योगपति ने गृह-प्रवेश में बनवाया पत्नी का मोम का पुतला, देखकर हैरान रह गए मेहमान - देखें Video

कहां गई माधवी ?
श्रीनिवास की पत्नी माधवी पूरे परिवार का ध्यान रखती थी। लेकिन 2017 में एक मनहूस दिन ने परिवार से माधवी को छीन लिया। माधवी किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गई हुईं थी। तभी सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई। तब से पूरा परिवार उनकी कमी को महसूस कर रहा था।बीवी की मौत के 3 साल बाद पति ने किया जिंदा, बालों में सजाया गजरा और बगल में बैठ खिंचवाई तस्वीर | karnataka industrialist shrinivas gupta established wifes silicon wax statue at

श्रीनिवास ने बनवाया नया घर
हादसे के बाद श्रीनिवास ने अपने पुराने घर को छोड़ने का मन बना लिया। नए घर में प्रवेश के लिए उन्होंने दिन तय किया। लेकिन बिना पत्नी के वो गृह प्रवेश नहीं करना चाहते थे। लिहाजा इसके लिए उन्होंने माधवी की मूर्ति बनवाने का फैसला किया। इसके बाद श्रीनिवास ने अपनी पत्नी के मोम के पुतले के साथ अपने नए घर में गृह-प्रवेश किया है क्योंकि यह माधवी के ‘सपनों का घर’ है।गृह प्रवेश के इस कार्यक्रम में जो भी मेहमान पहुंचा, वो माधवी को सीट पर बैठा देख हैरान था। हालांकि बाद में उन्हें पता चला कि श्रीनिवास गुप्ता ने माधवी की मूर्ति बनवाई है।Idolising one's wife, Koppal man shows the way | Deccan Herald

परिवार में आई दोबारा खुशियां
वह और उनका परिवार माधवी को फिर से पाकर बहुत खुश है और उन्होंने माधवी की मूर्ति को अपने नए घर में जगह दी है क्योंकि यह घर उनकी पत्नी का सपना था। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने बेंगलुरु के कलाकार श्रीधर मूर्ति से संपर्क किया था जो माधवी की मूर्ति बनाने को तैयार हो गए। इस मूर्ति को बनाने में श्रीधर को एक साल लगा है।पत्नी की मौत के बाद बिजनेसमैन ने बनवाया वैक्स स्टैच्यू , मूर्ति के साथ 'सपनों के घर' में किया गृह प्रवेश

माधवी की मूर्ति बनाने के लिए श्रीधर ने सिलिकॉन का इस्तेमाल किया गया है जो टिकाऊ होता है और कोप्पल की अधिक गर्मी को सह सकता है। ये मूर्ति हूबहू उनकी पत्नी जैसी दिखती है और इसे देखकर ऐसा लगता है कि माधवी उनके सामने, उनके पास है और मुस्कुरा रही है। वहीं उनका परिवार भी माधवी की इस प्रतिमा को पाकर फूले नहीं समा रहा है।Shrinivas Gupta (Industrialist) Wiki, Age, Net Worth, Wife, Family, Biography & More - TheWikiFeed

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *