मिलिए शार्क टैंक्स के जजेस की खूबसूरत बीवीयों से, दिमाग के मामले में नहीं किसी से कम

Deepak Pandey
3 Min Read

दोस्तों पॉपुलर रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया इन दिनों काफी पसंद किया जा रहा हैं। सभी जानते हैं कि शो में दिखाई देने वाले जज बिजनेस के बड़े दिग्गज हैं।हालाँकि फैन्स उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं। इसी बीच आज इस लेख में हम शो के सभी शार्क्स के लाइफ पार्टनर्स के बारे में जानेगे।Shark Tank India Judges List: Check Names, Profiles, Net Worth, Investments, Businesses, Age and More


माधुरी जैन ग्रोवर- अशनीर ग्रोवर

भारतपे के फाउंडर अशनीर ग्रोवर शार्क टैंक इंडिया के सबसे चर्चित जज में से एक हैं। उन्होंने माधुरी जैन से शादी की हैं जोकि खूब भी भारतपे में ग्रुप हेड- कण्ट्रोल हैं। ये पॉवर कपल के दो बच्चें भी हैं।

माधुरी जैन ग्रोवर- अशनीर ग्रोवर

अमन गुप्ता- प्रिया डागर
BoAT के फ़ो-फाउंडर अमन गुप्ता ने साल 2008 में प्रिया डागर से शादी की। वर्तमान में ये कपल दो बच्चों के पेरेंट्स हैं। अमन की दोनों बेटियों का नाम मिआ और अदा हैं।

विनीता सिंह और कौशिक मुखर्जी
विनीता सिंह शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर हैं । विनीता ने करोड़ों की नौकरी ठुकराकर कंपनी खड़ी की।विनीता ने साल 2011 में कौशिक मुखर्जी से शादी की। कौशिक भी शुगर कॉस्मेटिक के कोफाउंडर और सीईओ हैं।

Vineeta Singh, Kaushik Mukherjee - India's Young & Brightest Entrepreneurs in 40 Under 40 2021 - Fortune India

ग़ज़ल अलघ और वरुण अलघ
गजल अलघ और उनके पति वरुण अलघ ने बच्चों का उत्पाद बनाने वाली मामाअर्थ कंपनी खड़ी की। दोनों ने 2011 में शादी की थी । कपल का एक बच्चा भी है।

नमिता थापर और विकास थापर
नमिता थापर एमक्योर फार्मास्युटिकल्स की एमडी हैं। इसके अलावा उनके पति विकास थापर भी कंपनी में बड़े पद पर हैं। कपल के दो बेटे हैं जय और वीरु हैं।

Vikas Thapar (Namita Thapar's Husband) Wiki, Height, Age, Family, Biography & More In Hindi - Hindi Able

पीयूष बंसल और निधि मित्तल
लेंसकार्ट के को-फाउंडर पीयूष बंसल ने निधि मित्तल से शादी की हैं। निधि वर्तमान में वह लेंसकार्ट की अध्यक्ष होने के साथ-साथ बूस्टनेट की फाउंडर भी हैं।

आंचल कुमार- अनुपम मित्तल

शादी डॉट कॉम के को-फाउंडर अनुपम मित्तल ने मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस आंचल कुमार से शादी की हैं। दोनों एक कॉमन फ्रेंड के प्रोग्राम में मिले थे। जिसके बाद 7 सालों तक एक –दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी की थी।Shark Tank India's Anupam Mittal And Anchal Kumar's Wedding Unseen Video, Watch Here | Shark Tank India के Anupam Mittal और Anchal Kumar की शादी का अनदेखा Video आया सामने, जमकर थिरकता

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *