Mika Singh ने नेशनल टीवी पर ‘स्वयंवर’ रचाने के लिए मेकर्स से मांगे 50 करोड़ रुपये!

Shilpi Soni
4 Min Read

टेलीविजन के सितारों ने कई बार रियलिटी शोज के जरिए स्वयंवर या फिर शादी रचाई है। पहले भी टेलीविजन पर राखी सावंत,  रतन राजपूत, मल्लिका शेरावत, राहुल महाजन के साथ साथ कई सेलिब्रिटी ने अपना स्वयंवर रचाया है। अब इस लिस्ट में एक और नया नाम जुड़ने जा रहा है। जी हां, जाने माने सिंगर मीका सिंह भी अब रियलिटी शो के जरिए अपने लाइफ पार्टनर को खोजने करने वाले है। मीका सिंह एक पॉपुलर सिंगर हैं और उनके कई गाने काफी सुपरहिट हुए है।

mika singh will search bride swayamvar show to be telecast soon in tv
बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह दुल्हन की तलाश में अपना स्वंयवर रचाने जा रहे हैं। खबरों की माने तो मीका सिंह का स्वयंवर शो जल्द ही नैशनल टेलिविजन पर रिलीज होने वाला हैं। मीका सिंह के फैंस के लिए यह काफी बड़ी खबर हैं। इसी बीच मीका के स्वयंवर को लेकर ये कयास लगाया जा रहा है कि सिंगर ने इस शो को करने के लिए मेकर्स से अच्छी खासी रकम की डिमांड की है। अकटलों की मानें तो, मीका सिंह इस शो में हिस्सा लेने के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं

सिंगर मीका सिंह करने जा रहे है नेशनल टीवी पर स्वयंवर, पूरे देश से आएंगे कंटेस्टेंट

बता दे की मीका सिंह का स्वयंवर रियलिटी शो आने वाले कुछ महीने में प्रसारित किया जा सकता है। मीका सिंह के स्वयंवर का फॉर्मेट टीवी पर आ चुके पहले स्वयंवर शो जैसे ही होंगे। मेकर्स ने कुछ महीने पहले ही स्वयंवर शो को ऑन एयर करने की प्लानिंग की है हालाकिं इस शो में मीका सिंह अपने होने वाली दुलहन के साथ शादी नहीं बल्कि र्सिफ सगाई करेंगे। वह सगाई के बाद ही अपने रिश्ते को आगे बढ़ाएंगे।

सिंगर ने स्वयंवर के लिए ली है 50 करोड़ फीस?

नेशनल टीवी पर मीका सिंह का रचेगा स्वंयवर, जाने क्या है पूरी प्लानिंग

अब शो को लेकर मीका सिंह के डिमांड की बात करें तो,  एक रिपोर्ट में सुत्रों का हवाला देते हुए ये बताया गया है कि ‘मीका सिंह ने इस शो में आने के लिए मेकर्स से 50 करोड़ रुपये की मोटी रकम फीस के तौर पर डिमांड किया है। आपको ये भी बता दें कि मीका सिंह भी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे फेमस एलिजिबल बेचरल सिंगर्स में गिने जाते है हालांकि भले ही सिंगर का नाम कई सेलेब्रिटीज के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन एक हकीकत ये भी है कि मीका सिंह अभी तक सिंगल हैंं। ऐसे में दर्शक उन्हें दुल्हा के रूप में देखने को लेकर बेताब बैठे हुए हैंv

मीका सिंह इन विवादों को लेकर रहे चर्चा में

आपको बता दे की मीका के साथ और भी कई विवाद जुड़े हैं। वे हिट एंड रन केस, मॉडल से छेड़छाड़, डॉक्टर को थप्पड़ मारना,राखी सावंत संग किस पर विवाद, कस्टम ड्यूटी चोरी, कबूतरबाजी जैसे कई आरोपों में घिर चुके हैं। ऐसे में दर्शकों को मीका सिंह के स्वयंवर का इंतजार है। ऐसा कहा जा रहा है कि राखी सावंत भी इस स्वयंवर में भाग ले सकती हैं हालांकि इस बारें में अभी तक कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अब इन खबरों में कितनी सच्चाई है ये तो शो शुरू होने के बाद पता चलेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *