धड़ल्ले से बिक रहा 400 रुपये का मिनी एसी, मिनटों में कमरा कर देगा कूल, बिजली बिल भी न के बराबर

Shilpi Soni
3 Min Read

गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है और अप्रैल अंत कर गर्मियां भारत में पूरी तरह से पैर पसार चुकी होगी। इस मौसम में एयर कंडीशनर यानी कि ए.सी का इस्तेमाल बहुत होता है लेकिन यह ए.सी हर कोई नहीं खरीद पाता। मगर अब यह परेशानी भी दूर हो गई है… मार्केट में पोर्टेबल कूलिंग डिवाइस के तौर पर मिनी ए.सी की डिमांड बढ़ रही है।

यह ए.सी दिखने में जितना छोटा है, रूम को ठंडा करने में उतना ही असरदार है। खास बात यह है कि इसकी प्राइस भी ज्यादा नहीं है और इसे स्टडी टेबल या बेड के पास या किसी भी जगह रखा जा सकता है। अगर आप भी इसे खरीदने चाहते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं, जिससे कि आप समझ सकें कि यह डिवाइस आपके लिए कैसा रहेगा।

Mini Portable AC: धड़ल्ले से बिक रहा 400 रुपये का मिनी एसी, मिनटों में कमरा कर देगा कूल, बिजली बिल भी न के बराबर

 मिनी पोर्टेबल एसी (Mini Portable AC)

अगर आप अपने घर पर वर्क टेबल या बच्चों की टेबल पर रखने के लिए कूलिंग डिवाइस की तलाश में हैं तो आपके लिए Mini Portable AC का ऑप्शन सही रहेगा। आपको बता दें कि ये डिवाइस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही जगह से खरीदा जा सकता है। इसकी कीमत 400 रुपये से शुरू होगा 2,000 रुपये तक जाती है। ये अलग-अलग डिजाइन और शेप में मौजूद हैं और आप अपनी पसंद का मॉडल चुन सकते हैं।

कैसे करता है काम

FrostyAir - Portable Mini AC Unit Small Personal Air Conditioner for R — PRINTERS 3D

अगर आपको इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को चलाना है तो आपको इसमें या तो ड्राई आइस का इस्तेमाल करना होता है या फिर पानी का, जिससे ये आपको कूलिंग प्रदान करता है। सबसे अच्छी बात यह है कि इससे बिजली खपत न के बराबर होती है। इसे टेबल फैन की तरह किसी स्टडी टेबल पर रख सकते हैं या फिर बेड के पास। यह टेबल पर काम करने वाले लोगों के लिए बेहतरीन डिवाइस है।

इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर को आप ऐमज़ॉन  से 419 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें ईजी-फिल वॉटर टैंक है जो 8 घंटे तक चल सकता है और ईको-फ्रेंडली भी है। इसमें आप ठंडा पानी भी भर सकते हैं और ये 3 फंक्शन के साथ आता है, जिसमें कूल, ह्यूमिडिफाइज और प्यूरिफाई शामिल है। इसमें बिल्ट-इन एलईडी लाइट दी गई है जो आप अपने मूड के हिसाब से बदल सकते है। इसमें यूटीलाइजिंग एवापोरेटिव तकनीक दी गई है जो गर्म हवा को ठंडी हवा में बदल देती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *