LONDON में पहुंचा राजस्थानी मिर्ची बड़ा का जायकेदार स्वाद , राजस्थान एसोसिएशन ऑफ यूके ने किया आयोजन

Deepak Pandey
2 Min Read

सात समंदर पार यूनाइटेड किंगडम(यूके) की राजधानी लंदन मिर्चीबड़ा के चटखारों से गूंज उठी। अवसर था दूसरा मिर्चीबड़ा फेस्टिवल का। महामारी में जब लोग घर में वक्त गुजार रहे थे, तब लंदन में कुछ प्रवासी राजस्थानी लोगों को अपने राजस्थान की याद मिर्ची बड़ा दिला रहा है। इस फेस्टिवल से सैकड़ों प्रवासियों को कहीं जोधपुर तो कहीं नागौर, कहीं जयपुर तो कहीं पाली मारवाड़ की याद ताजा हो गईं।Smell of Mirchi Bade in London, 500 packets of Mirchi Bade distributed in Mirchi Bade Festival, sweetened mouth with boodi, so that the taste of Mirchi Bade is not forgotten | लॉकडाउन

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजस्थान एसोसिएशन ऑफ यूके ने इस फेस्ट के लिए मिर्ची बड़ा बॉक्स तैयारी की प्रक्रिया को शुद्ध और स्वच्छ तरीके से इनहॉउस तैयार किया गया। राजस्थान एसोसिएशन यूके ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव भी किया।Rajasthan Tourism — Mirchi Bada Recipe

सैकड़ों राजस्थानी परिवारों ने मिर्ची बड़ा की डिलीवरी पाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। मिर्ची बडा के स्पेशल बॉक्स के लिए मीठी बून्दी के पैकेट भी बांटे गए और आसपास के शहर ऑक्सफ़ोर्ड, कैंब्रिज, सविनडन, स्लॉ, विंडसर, कोलचेस्टर, केंट, क्रोयडन इस पहुंचाने में सफलता पाई।लो जी अब लंदन में भी मिर्ची बड़ा महोत्सव : राजस्थान एसोसिएशन ऑफ यूके ने किया है फेस्टिवल का आयोजन

कई भारतीयों ने 500 से ज्यादा परिवारों को यह खुशी का बॉक्स सफलतापूर्वक पहुंचाया। यह संख्या पिछले साल से दोगुनी है। इसी के साथ कुछ चेरिटेबल संस्थाओं को भी बॉक्स पहुंचाए गए। महामारी में राजस्थान एसोसिएशन का यह आयोजन बेहद प्रशंसनीय रहा।Lo ji, now Mirchi Bada Festival in London too: Rajasthan Association of UK has organized the festival

राजस्थान एसोसिएशन यूके ने समाज और देश के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी को समझते हुए, ऐसे सभी व्यक्ति, परिवार और संस्थाओं की हर संभव सहायता निष्काम भाव से करना शुरू किया। इस निष्काम भाव सेवा मैं अन्य संस्थाओं जैसे एक्स्पर्ट IFT , मोज़ो इत्यादि ने खुले हृदय से सहयोग किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *