Death due to room heater : इन दिनों भारत के उत्तरी क्षेत्र में कड़ाकेदार सर्दी पड़ रही है. और इस सर्दी से बचने के लिए कुछ लोग इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स ( electronic items ) का सहारा लेते हैं. जो रूम को पूरी तरीके से गर्म रखते हैं. लेकिन अगर आप भी ऐसे ही रूम हीटर का उपयोग ( harmful effect of room heater ) करते हैं तो ध्यान रखिए आपकी थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान भी ले सकती है. पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में और हरियाणा के झज्जर जिले में रूम हीटर की वजह से ही 8 लोग ( 8 people died while using room heater ) अपनी जान गवा बैठे हैं.
आपको बता दें कि सीतापुर में ठंड से बचने के लिए एक परिवार पेट्रोमैक्स चलाता था लेकिन एक दिन यह पेट्रोमैक्स ( petromax ) पूरी रात चलता रहा. कमरा पूरी तरीके से बंद होने की वजह से उसकी गैस पूरे कमरे में फैल गई और उसी वक्त पति पत्नी और उनके दो मासूम बच्चों की मौत हो गई. सीतापुर में यह हादसा तो हुआ ही, इसके साथ ही हरियाणा के झज्जर जिले में भी यही वारदात हुई. जहां एक ही परिवार के 4 लोगों की रात ही रात में मौत हो गई
उनकी मौत के बाद जब उन्हें अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टर ने सलाह दी कि सर्दी से बचने के लिए जो लोग रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं वह कुछ लापरवाही की वजह से अपनी जान से हाथ भी धो सकते हैं. डॉक्टर का कहना भी यही है कि रूम हीटर जलाना एक अच्छी बात है इससे हम खुद को सर्दी से बचा सकते हैं लेकिन उसको जलता हुआ छोड़कर सोने की गलती कभी भी ना करें. अगर आप भी कमरे में रात भर हीटर चलाते हैं तो यह लापरवाही बिल्कुल बंद कर दीजिए क्योंकि हीटर की वजह से उत्पन्न होने वाली गैस ऑक्सीजन के लेवल को कम ( low oxygen level due to room heater ) कर देती है. जिससे आपको सांस लेने में समस्या होने के साथ-साथ बेहोशी आने लगती है.
अगर आप भी रूम हीटर उपयोग में लाते हैं तो आपको भी विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. किसी भी रूम हीटर के आसपास किसी भी तरीके का फर्नीचर नहीं होना चाहिए, हीटर को हमेशा एक ऐसी कठोर सतह पर रखना चाहिए जो लकड़ी से ना बनी हो और सोने से पहले याद से हीटर को बंद कर देना चाहिए. अगर किसी कारण आपको घबराहट ( nausea ) होती है तो तुरंत कमरे की खिड़कियां खोल देनी चाहिए जिससे कमरे में मौजूद कार्बन मोनोऑक्साइड ( carbon mono oxide ) बाहर निकल सके.
इतना ही नहीं रूम हीटर के इस्तेमाल से कई तरह की एलर्जी का सामना भी करना पड़ सकता है. आपको बता दें कि रूम हीटर से निकलने वाली गैस में एक जहरीली गैस कार्बन मोनोऑक्साइड भी रहती है जो इंसान को सोती हुई हालत में दम घोंट कर मारने का दम रखती है. यह गैस बूढ़े लोगों के लिए तो काफी ज्यादा खतरनाक है. कार्बन मोनोऑक्साइड ( low oxygen supply ) शरीर के रक्त के हिमोग्लोबिन से जुड़कर उसकी सप्लाई को धीरे धीरे समाप्त करने लगता है. जिससे हमारे दिमाग तक खून नहीं पहुंच पाता और हमारे दिमाग को किसी भी तरीके का कोई संदेश नहीं मिलता. जिससे लोगों को ब्रेन हेमरेज भी हो सकता है.
Read More :
इस सर्दी अमेजॉन लाया है छप्पर फाड़ कर डिस्काउंट ही डिस्काउंट, लूट सको तो लूट लो