कई साल बाद बॉलीवुड में बन रही मल्टीस्टार फिल्म, मिथुन, सनी, जैकी व संजय दत्त का धांसू एक्शन

Shilpi Soni
3 Min Read

पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड का डब्बा किस कदर गोल है… बताने की जरूरत नहीं है। जब भी बॉलीवुड की कोई फिल्म रिलीज होती है तो वह ऑडियंस के लिए तरस जाती है। इक्का-दुक्का फिल्म ही पिछले कई सालों में हिट हुई है। वहीं साल 2022 भी बॉलीवुड के लिए कोई खास नहीं रहा है और इस साल भी अक्षय कुमार, अजय देवगन, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों की फिल्में फ्लॉप हुई है। वहीं इसको देखते हुए मेकर्स एक बार फिर मल्टीस्टारर फिल्म की तरफ बढ़ रहे हैं। जी हां, जल्द ही एक मल्टीस्टारर फिल्म बनने जा रही है और इस फिल्म में बॉलीवुड के बड़े-बड़े एक्टर एक साथ दिखाई देंगे।

खबरों के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती ने एक ऐसी एक्शन फिल्म की जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली है, जिसमें वह फिर से ‘आदमी’, ‘दाना पानी’, ‘हुकुमत की आंधी’ वाले अवतार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे नजर आएंगे।

अभिनेता सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर एक प्रेम कथा 2’ की शूटिंग पूरी करने के बाद इस बड़ी फिल्म में शामिल होंगे फिल्म में मिथुन दा का सनी देओल के साथ फाइटिंग सीन फिल्माया जाएगा। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और संजय दत्त भी मुख्य भूमिका में होंगे। खबर है कि इस फिल्म में संजय दत्त का किरदार अधीरा से मिलता जुलता होगा। वहीं, जैकी के लिए खास रोल तैयार किया गया है।

अहमद खान करेंगे फिल्म को निर्मित

बता दें की बॉलीवुड के फेमस कोरियोग्राफर और फिल्म निर्माता अहमद खान अपनी आने वाली फिल्म ‘ओम द बैटल विदइन’ की रिलीज के तुरंत बाद इस नई फिल्म पर काम शुरू कर देंगे। जी स्टूडियोज ने इस प्रोजेक्ट के लिए अहमद खान के साथ करार किया है। हालांकि अभी आधिकारिक घोषणा होनी बाकी है।

रिपोर्ट्स के अनुसार अहमद खान ने जब इस फिल्म के लिए मिथुन चक्रवर्ती से बात की और उन्हें बताया कि वह फिल्म में उनसे एक्शन कराना चाहते है तो मिथुन दा साफ मना कर दिया था। कई साल पहले एक फिल्म के एक्शन सीन में मिथुन दा को पीठ में चोट लग गई थी। जिसके बाद से उन्होंने एक्शन से तौबा कर लिया था, लेकिन अहमद के बार-बार कहने पर उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कह दिया है। मिथुन और सनी देओल के साथ संजय दत्त और जैकी श्रॉफ भी इस फिल्म में शामिल होंगे।

फिल्म का टाइटल नहीं हुआ है डिसाइड

बता दें, इस मल्टीस्टारर फिल्म का टाइटल अभी डिसाइड नहीं हुआ है। वहीं, इस फिल्म के डायरेक्टर की बात करें तो विवेक चौहान इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे। यूं तो इस बारे में कोई भी ज्यादा ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन मीडिया गलियारों से निकल रही यह चटपटी खबरें कहीं ना कहीं फैंस के लिए चेहरे पर मुस्कान लाने वाली है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *