मिथुन चक्रवर्ती साकोलॉजिकल थ्रिलर ‘बेस्टसेलर’ से कर रहे हैं OTT डेब्यू

Shilpi Soni
4 Min Read

ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के देश में प्रचार और प्रसार के साथ कई बेहतरीन अभिनेता और अभिनेत्रियों ने ओटीटी का रुख किया है। अब इनमें भारतीय सिनेमा के आइकॉनिक स्टार मिथुन चक्रवर्ती का नाम भी जुड़ गया है, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर अपने अभिनय की पारी शुरू करने जा रहे हैं।

सिनेमा की दुनिया में डिस्को डांसर के नाम से पहचाने जाने वाले मिथुन चक्रवर्ती अमेजन प्राइम वीडियो  की ओरिजिनल वेब सीरीज ‘बेस्टसेलर’से ओटीटी डेब्यू कर रहे हैं जिसको लेकर प्राइम वीडियो ने सीरीज की रिलीज डेट के ऐलान के साथ एक पोस्टर शेयर किया है। इतना ही नहीं इस पोस्टर को श्रुति हासन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shruti Haasan (@shrutzhaasan)

इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि, डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती के साथ-साथ कई स्टार्स भी मौजूद है। इस पोस्टर में श्रुति हासन भी नजर आ रही है। वहीं इस पोस्टर में एक्टर मिथुन चक्रवर्ती कुर्सी पर बैठे हुए नजर आ रहे है और उनका लुक काफी अलग लग रहा हैं जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया हैं। इसमें उनके सिर पर काले बालों का विग और ग्रे दाढ़ी-मूंछ हैं। वहीं श्रुति हासन सबसे आगे खड़ी हैं। सत्यजीत दुबे और गौहर खानपीछे खड़े हैं। वहीं अर्जुन बाजवा किताबों के ऊंचे ढेर पर बैठे हुए हैं जो काफी दिलचस्प लग रहा है।

Mithun Chakraborty Ott Debut With Bestseller Web Sries On Amazon Prime  Video - मिथुन चक्रवर्ती साकोलॉजिकल थ्रिलर बेस्टसेलर से कर रहे हैं OTT  डेब्यू, जानें कब, कहां और कैसे देख ...

‘बेस्टसेलर’ एक थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसको मुकुल अभ्यंकर ने डायरेक्ट किया है। आपको बता दें, इस वेब सीरीज में कुल 8 एपिसोड  है और ये सीरीज 18 फरवरीको प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी। वहीं इस पोस्टर को देखने के बाद बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती  के फैंस इस वेब सीरीज में उनके एक लुक को देखने का इंतजार कर रहे हैं।

कट्टर नक्सली थे मिथुन चक्रवर्ती

जब खाट पर सोने पर हुई थी मिथुन चक्रवर्ती की पिटाई, जमीन पर सोने के देने  पड़ते थे 75 रुपये - Jansatta

बहुत ही कम लोग जानते हैं कि मिथुन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले वे एक कट्टर नक्सली थे। पारिवारिक कठिनाइयों की वजह से उन्होंने अपना रास्ता बदल लिया और अपने परिवार में लौट आए थे। दरअसल, एक हादसे में उनके एकमात्र भाई की मौत हो गई थी। इसके बाद मिथुन ने खुद को नक्सली आन्दोलन से अलग कर लिया। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1976 में आई फिल्म ‘मृगया’ से की। इस फिल्म में दमदार अभिनय के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला था। इसके अलावा अग्निपथ (1990), बंगाली फिल्म तहादर कथा (1992) और स्वामी विवेकानंद (1998) के लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड मिला है।

इतनी फिल्मों में किया है काम

mithun chakraborty 69th birthday. | कभी नक्सली हुआ करते थे मिथुन चक्रवर्ती,  69वें जन्मदिन पर जानिए रोचक किस्से - Dainik Bhaskar

अब तक वे 350 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने ‘वारदात’, ‘अविनाश’, ‘जाल’, ‘डिस्को डांसर’, ‘भ्रष्टाचार’, ‘घर एक मंदिर’, ‘वतन के रखवाले’, ‘हमसे बढ़कर कौन’, ‘चरणों की सौगंध’, ‘हमसे है जमाना’, ‘बॉक्सर’, ‘बाजी’, ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘प्यार झुकता नहीं’, ‘करिश्मा कुदरत का’, ‘स्वर्ग से सुंदर’ जैसी फिल्मों में काम किया है। उनका सबसे मुश्किल वक्त 1993 से लेकर 1998 के बीच का था। जब उनकी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं। इस दौरान उनकी एक साथ 33 फिल्में फ्लॉप हुईं थी।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *