भारत के इन पांच बड़े लग्जरी फाइव स्टार होटल के मालिक है मिथुन चक्रवर्ती: जानिए पूरी लिस्ट?

Shilpi Soni
4 Min Read

80 के दशक में हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले मशहूर अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को भला कौन नहीं जानता। मिथुन चक्रवर्ती एक ऐसे अभिनेता है जो बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड इंडस्ट्री में कामयाब हो पाए और आज भी उनकी फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। बता दें, मिथुन दा एक बहुत अच्छे एक्टर होने के साथ-साथ एक कामयाब बिजनेसमैन भी है जिन्होंने अपनी फिल्मों के साथ-साथ बिजनेस से भी काफी अच्छी कमाई की है।

इसके अलावा मिथुन चक्रवर्ती ने राजनीति में भी हाथ आजमाया है और वह इसमें भी सफल साबित हुए। बता दे मिथुन चक्रवर्ती ने जब भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की थी तब उनकी संपत्ति का खुलासा हुआ था। मिथुन चक्रवर्ती के पास कई लग्जरी होटल्स भी है। तो आइए जानते हैं मिथुन चक्रवर्ती की संपत्ति के बारे में..

मिथुन चक्रवर्ती का करियर

बता दें, मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत साल 1976 में रिलीज हुई फिल्म ‘मृगया’ से की थी। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट ऐक्टर का नैशनल अवॉर्ड भी मिला और वह अपनी पहली फिल्म से बॉलीवुड में कामयाब रहे। मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर में ओड़िया, हिंदी, बंगाली, कन्नड़, पंजाबी, तेलुगू, तमिल और भोजपुरी समेत करीब 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘भ्रष्टाचार’, ‘घर एक मंदिर’, ‘वतन के रखवाले’, ‘हमसे बढ़कर कौन’, ‘वारदात’, ‘अविनाश’, ‘जाल’, ‘डिस्को डांसर’, ‘चरणों की सौगंध’, ‘हमसे है जमाना’, ‘बॉक्सर’, ‘बाजी’, ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘प्यार झुकता नहीं’ जैसी सुपरहिट फ़िल्में शामिल है।

मिथुन दा की संपत्ति

एक रिपोर्ट की मानें तो मिथुन चक्रवर्ती वर्तमान में 292 करोड रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। इसके साथ ही वह करोड़ों की होटल ‘मोनार्क ग्रुप ऑफ़ होटल्स’ के मालिक भी है। बता दे मिथुन चक्रवर्ती के तमिलनाडु के ऊटी, मसीनागुड़ी और कर्नाटक के मैसूर में लग्जरी होटल है जिनकी कीमत करोड़ों में बताई जाती है। वह अपनी एक्टिंग के अलावा इन होटल से भी काफी अच्छी कमाई कर लेते हैं।

ऊटी और मसिनागुड़ी में है आलीशान होटल

बात की जाए उनकी ऊटी स्थित होटल के बारे में तो इसमें 59 कमरे हैं और 4 लग्जरी फर्नीचर सुइट्स, हेल्थ फिटनेस सेंटर, स्विमिंग पूल जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अलावा मसिनागुड़ी में मल्टीकुजीन रेस्टोरेंट, चिल्ड्रन प्ले ग्राउंड, हॉर्स राइडिंग, 16 बंगले, 14 ट्विन्स मचान, 4 स्टैंडर्ड रूम जैसी सुविधाएं उपलब्ध है। इसके अलावा यहां नॉन एसी मचान, बंगलो और कॉटेज भी हैं। बता दें, इन होटल्स से मिथुन दा को तगड़ी कमाई होती है। इसके अलावा उन्होंने कई फिल्में प्रोड्यूस भी की है।

मिथुन चक्रवर्ती की पर्सनल लाइफ

बता दें, फिल्मों में काम करने के दौरान मिथुन का अफेयर अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ काफी सुर्ख़ियों में रहा। हालाँकि इन दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की। ऐसा कहा जाता है कि दोनों ने बिना बताए शादी कर ली थी जो करीब तीन साल तक चली थी लेकिन इस बात में कितनी सच्चाई है ये कोई नहीं जानता है। इसके बाद मिथुन ने मशहूर अभिनेत्री योगिता बाली से शादी रचाई। मिथुन दा एक बेटी और 3 बेटों समेत चार बच्चों के पिता है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *