90 के दशक में अभिनेता मोहनीश बहल ने फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री ली थी। मोहनीश एक्ट्रेस नूतन के बेटे हैं। शुरुआती दिनों में मोहनीश को सिर्फ नेगेटिव रोल्स ही ऑफर किए गए। करीब 50 से ज्यादा फिल्मों में मोहनीश ने नेगिटिव किरदार निभाएं। लेकिन जब फैमिली ड्रामा वाली फिल्मों में उन्हें कास्ट किया गया तो मोहनीश की एक्टिंग के सभी दीवाने हो गए। उन्होंने इसके बाद एक से बढ़कर एक फिल्में दीं। वहीं इन फिल्मों के जरिए अभिनेता ने फिल्म इंडस्ट्री में गहरी छाप छोड़ी।
प्रोफेशनल लाइफ के अलावा इनकी पर्सनल लाइफ भी काफी अच्छी रही है। साल 1992 में मोहनीश ने एकता सोहिनी के साथ शादी की। एकता भी फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेस रह चुकी हैं। शादी होने के बाद मोहनीश 2 बच्चों के पिता बनें। मोहनीश का एक बेटा और एक बेटी है।जिनके नाम प्रनूतन और कृष्णा हैं। अभिनेता की बेटी प्रनूतन बहल ने फिल्मी दुनिया में एंट्री कर ली हैं।
मोहनीश बहल की बेटी एक स्टार किड हैं। लेकिन इसके बावजूद काफी कम लाइमलाइट में दिखती हैं। इन्होंने अपनी जिंदगी को एक दायरे तक ही सीमित रखा है। अब उन्हें लेकर ऐसी खबरें सामने आ रही हैं कि आने वाले दिनों में प्रनूतन बड़ी फिल्म में नजर आने वाली हैं| हालांकि अभी तक उन्होंने इस फिल्म के बारे में किसी तरह का कोई खुलासा नहीं किया है।
बात करें अगर प्रनूतन की तो सोशल मीडिया पर वो काफी सक्रिय रहती हैं। उन्हें अक्सर ही सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करते हुए देखा जाता है| लुक्स की बात करें तो खूबसूरती के मामले में प्रनूतन बहल कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी पीछे छोड़ती हैं| प्रनूतन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर तकरीबन 5 लाख से अधिक चाहने वाले हैं। जो उनकी नई फिल्म के बारे में पूछते रहते हैं।
असल जिंदगी की बात की जाए तो प्रनूतन बहल का जन्म 10 मार्च, 1993 को हुआ और ऐसे में आज उनकी उम्र लगभग 28 साल हो चुकी है| प्रनूतन ने अभी तक दो फिल्मों में काम किया है. पहली फिल्म नोटबुक है.जो कि कश्मीर की वादियों में फिल्माई गई थी। इस फिल्म में उन्होंंने टीचर का रोल अदा किया था। दूसरी फिल्म हेलमेट है जो इसी साल नजर आई थी।
प्रनूतन के अलावा यदि मोहनीश बहल के एक्टिंग कैरियर की बात करें तो उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया है। मोहनीश के पास 100 से अधिक फिल्मों का तजुर्बा है। जिनमे उन्होंने अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है। मोहनीश ने अपने फिल्मी कैरियर में 2 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते हैं। लेकिन लंबे समय से मोहनीश फिल्मी दुनिया से दूर हैं।