भारत की एक ऐसा देश होगा जहां पर सबसे ज्यादा लोग गांव में बसते हैं. भारतीय गांव की झलक तो आपने देखी होगी. भारतीय गांव में ज्यादातर मिट्टी से बने हुए मकान देखने को मिलते हैं. और लोग अभी भी पुरानी रीति रिवाजों परंपराओं के साथ रहते हैं. लेकिन आज हम भारत के एक ऐसे गांव से आपको परिचित कराने वाले जिससे आगे बड़े-बड़े शहर की फीके पड़ जाते हैं आइए जानते हैं उस गांव के बारे में..
दोस्तों हम जिस गांव के बारे में बात कर रहे हैं वह भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अमीर गांव माना जाता है. जिस गांव में एक नहीं बल्कि उस गांव में रहने वाला हर व्यक्ति करोड़पति है. इसके साथ ही जिस गांव में 17 बैंक है. जहां पर किस गांव के रहने वाले लोगों ने करोड़ों की संपत्ति जमा कर रखी है. चलो जानते हैं उस गांव के बारे में.
Must Read:ये हैं देश की सबसे खूबसूरत महिला IAS ऑफिसर, खुबसूरती में टीना डाबी को भी देती है मात
भारत के गुजरात में माधापर नाम का एक गांव है. जो देश के बाकी ग्रामीण इलाकों से बहुत अलग है. जहां देश में ग्रामीण इलाकों में पोस्ट ऑफिस भी नहीं है वहीं इस गांव में 17 बैंकों की ब्रांच खुली है और टोटल 5 हजार करोड़ रुपए जमा हैं. ये पैसे ग्रामीणों के बैंक खातों में जमा है.
यहां के अधिकतर लोग विदेशों में रहते हैं. गांव की समृद्धि का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां दूर-दूर से लोग घूमने आते हैं. साथ ही विदेशी मीडिया में इस समय इस गांव की खूब चर्चा हो रही है.
दरअसल, मीडिया खबरों के मुताबिक गांव के आधे से ज्यादा लोग लंदन में रहते हैं. 1968 में लंदन में माधापर विलेज एसोसिएशन नामक संगठन बना. साथ ही गांव का एक कार्यालय भी खोला गया, ताकि ब्रिटेन में रहने वाले सभी माधापर गांव के लोग एक दूसरे से किसी न किसी सामाजिक कार्यक्रम के बहाने मिलते रहें. इसी तरह गांव में भी एक ऑफिस खोला गया, जिससे वह लंदन से एक दूसरे से कनेक्ट रह सके. माधापर गांव के लोग विदेश से पैसा कमा कर गांव में जमा करते हैं. इसी के चलते गांव के 17 बैंकों में पांच हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा है.
Must Read:फेमस एक्ट्रेस नोरा फतेही बिना शादी किए हुई प्रेग्नेंट, सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो
इस गांव के लोग अब भी खेती-बाड़ी करते हैं, किसी ने अपना खेत नहीं बेचा. गांव में स्कूल और कॉलेज के साथ ही अत्याधुनिक गौशाला भी है. साथ ही अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एक हेल्थ सेंटर भी है. गांव के पोस्ट ऑफिस में 200 करोड़ रुपए फिक्स डिपॉजिट है. गांव के लोगों की सुविधाओं के लिए कम्युनिटी हॉल भी है. साथ ही नई झीलों, बांधों और गहरे बोर वाले आर्टिसियन कुओं के साथ यहां पर लोगों को पूरे साल ताजा पानी मिलता है.