किसी भी माता-पिता के लिए उनके बच्चे का बोला गया पहला शब्द काफी भावुक कर देने वाला पल होता है. ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो देखने को मिल जाएंगे जिसमें बच्चों को पहली बार बोलते देखा जाता है. यूजर्स भी ऐसे वीडियो को काफी पसंद करते हैं. वीडियो में दिखने वाले छोटे बच्चों की प्यारी बोली और नादानी सभी का दिल जीतते दिखाई देती है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें बहुत ही क्यूट दिख रहे बच्चे को अपनी मां के सामने पहली बार कुछ बोलते देखा जा रहा है. जिसे सुन खुशी के उसकी मां चीख पड़ती है और यूजर्स इसे देख काफी हैरान हो रही हैं. वीडियो में बताया जा रहा है कि बच्चे की उम्र मात्र 2 महीने ही है, ऐसे में हर कोई इस बच्चे को देख हैरान हो रहा है.
अमूमन 8 से 9 महीने या फिर 11 से 12 महीने के अंतराल पर बच्चों को बोलते देखा जा सकता है. कुछ बच्चों को बोलने की कोशिश कराने के कारण वह पहले भी बोलने लगते हैं. फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक बच्चे को देखा जा रहा है, जो की 2 महीने का बताया जा रहा है, वीडियो में बच्चे की मां उसके सामने कुछ बुदबुदाती है, जिसके बाद बच्चे को अपना पहला शब्द ‘Hi’ बोलते देखा जा रहा है.
View this post on Instagram
वीडियो को सोशल मीडिया पर बच्चे की मां मारिसा सेंट्रोविट्ज नील ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. जो की तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक वीडियो को सोशल मीडिया पर 2.5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके साथ ही 95 हजार से ज्यादा यूजर्स ने इस वीडियो को लाइक किया है. इसके साथ ही यूजर्स को वीडियो पर अपने रिएक्शन कमेंट करते देखा जा रहा है.