हाल ही में मोटिवेशनल स्पीकर और कृष्ण भक्त जया किशोरी का नाम बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री के साथ जुड़ा है. मध्यप्रदेश से जुड़ा यह किस्सा उस समय काफी फेमस हो गया जब लोगों को खबर मिली कि जया किशोरी और धीरेंद्र शास्त्री एक दूसरे से शादी करने वाले हैं. लेकिन पहले धीरेन्द्र शास्त्री ने इस बात को अफवाह बताया और उसके बाद जया किशोरी ने इन अफवाहों को गलत बताते हुए सभी के मुंह पर लगाम लगा दी.
जया किशोरी ने अपने एक प्रवचन में बताया कि जिंदगी सबसे खूबसूरत है और आपको इसे जीना ही चाहिए. मुझसे नहीं होगा बस इस बात को पलटना है. अपनी उड़ान हमेशा ऊंची रखो लेकिन नजरें हमेशा झुका कर रखो.
जया किशोरी ने बयां किया प्रेम का अर्थ
जया किशोरी कथा वाचिका है और एक मोटिवेशनल स्पीकर भी है. उन्होंने प्रेम का अर्थ भी अपने शब्दों में बयां किया है. जया किशोरी ने बताया कि प्रेम का अर्थ है निस्वार्थ भाव. प्रेम वह है जिसमें कोई भी स्वार्थ मौजूद नहीं होता. आपको किसी से भी किसी चीज के बदले प्यार नहीं होना चाहिए बल्कि आपको बिना किसी जरूरत या मदद के किसी से प्यार होना चाहिए.
अगर आप किसी से किसी भाव या जरूरत या काम के लिए प्यार करते हैं तो काम निकल जाने के बाद उस व्यक्ति से आपका प्यार भी कम हो जाएगा. यह भावनात्मक भी हो सकता है, शारीरिक भी हो सकता है, विद्वता भी हो सकता है लेकिन मतलब निकल जाने के बाद प्यार भी खत्म हो जाता है.
इसके अलावा कथा वाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने शादी के बारे में भी कुछ बातें कही हैं. उन्होंने बताया कि जब लड़का और लड़की दोनों समझदार हो तभी उनकी शादी होनी चाहिए. केवल उनकी उम्र हो जाने से ही इसी के साथ रिश्ता नहीं जोड़ देना चाहिए, क्योंकि शादी के बाद उन्हें पूरी जिंदगी साथ में गुजारनी होती है. विवाहित जीवन बहुत लंबा होता है और इसके लिए दोनों का ही समझदार होना बहुत जरूरी है.
आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि जया किशोरी का नाम पहले जया शर्मा था. लेकिन कृष्ण की भक्ति में वह इतनी तल्लीन हो गई कि उनके गुरु ने उन्हें ‘किशोरी’ की उपाधि दे दी. इसके बाद वह हमेशा अपना नाम जया किशोरी ही लिखने लगी. आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर जया किशोरी की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है.