मुकेश अंबानी के गुरु हैं रमेश भाई ओझा, इन्हीं के कहने से अंबानी परिवार लेता है हर बड़ा फैसला

Shilpi Soni
4 Min Read

जब भी भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों की बात होती है, तो उसमें मुकेश अंबानी का नाम जरूर लिया जाता है। मुकेश अंबानी एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं। पिछले कई सालों से बिजनेस के क्षेत्र में मुकेश अंबानी का दबदबा रहा है। वैसे तो अंबानी फैमिली अपने व्यापार के लिए जानी जाती हैं लेकिन यह परिवार धार्मिक आयोजनों के लिए भी जाना जाता है।

जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं अगर इंसान को अपने जीवन में कामयाब होना है, तो उसके लिए एक गुरु की आवश्यकता जरूर होती है। ऐसी स्थिति में अंबानी फैमिली के भी एक गुरु हैं, जिनका नाम रमेश भाई ओझा है। अंबानी फैमिली हर छोटे-बड़े फैसले लेने से पहले अपने गुरु की सलाह जरूर लेते हैं। तो चलिए आपको रमेश भाई ओझा के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हैं।

अंबानी परिवार के गुरु रमेश भाई ओझा

रमेश भाई ओझा अंबानी परिवार के गुरु हैं, जो चर्चित अध्यात्मिक गुरु हैं। रमेश भाई ओझा गुजरात के पोरबंदर में “संदीपनी वि‍द्यानि‍केतन आश्रम” चलाते हैं। जब धीरूभाई अंबानी अपनी सफलता के शिखर पर थे, तब से ही रमेश भाई ओझा अंबानी फैमिली के साथ हैं। अंबानी परिवार के हर छोटे बड़े निर्णय में रमेश भाई ओझा की सलाह जरूर शामिल होती है, जिससे आप सभी लोग अंबानी परिवार के लिए इनकी अहमियत का अंदाजा लगा सकते हैं।

बता दें गुजरात के एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे रमेश भाई ओझा की दादी भागवत गीता को बहुत मानती थीं और वह यही चाहती थीं कि उनके घर में रोज भागवत गीता का पाठ हो। दादी की इच्छा पूरी करने के लिए ही रमेश भाई ओझा रोज गीता का पाठ करने लगे और उनकी रूचि आध्यात्म के प्रति बढ़ गई और वह अध्यात्मिक गुरु बन गए।

 गुरु ने ही मुकेश अंबानी-अनिल अंबानी के संघर्ष को कराया था खत्म

रिपोर्ट्स की मानें, तो जब मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच कारोबार को लेकर संघर्ष चल रहा था, तब मां कोकिलाबेन ने उन्हें इस मामले का हल निकालने और भाइयों के बीच हुए इस संघर्ष को खत्म करने के लिए बुलाया था, जिसके बाद रमेश भाई ओझा आए और उन्होंने अपनी जिम्मेदारी भी निभाई। रमेश भाई ओझा ने दोनों भाइयों में सुलह भी करवाया था।

धीरूभाई अंबानी के समय से ही रमेश भाई ओझा अध्यात्मिक गुरु के रूप में अंबानी परिवार के संरक्षक बने हुए हैं। ऐसा बताया जाता है कि रिलायंस के संस्थापक धीरूभाई अंबानी की पत्नी कोकिलाबेन अक्सर उनके वीडियोस देखती थीं। वह उनसे इतनी प्रभावित हुईं कि उन्होंने 1997 में अपने घर “राम कथा” कराने के लिए रमेश भाई ओझा को आमंत्रित किया था। एक सप्ताह तक “रामायण पाठ” का कार्यक्रम चला था। इसी दौरान रमेश भाई ओझा और अंबानी परिवार के रिश्ते बहुत अच्छे बन गए थे। तब से लेकर अब तक अंबानी परिवार के गुरु के रूप में रमेश भाई ओझा उन्हीं के साथ हैं।

बता दें कि जब जामनगर में रिलायंस ने पहली रिफाइनरी स्थापित की थी तो इसका उद्घाटन करने वाले रमेश भाई ओझा ही थे। इस दौरान उन्होंने रिलायंस के कर्मचारियों को संबोधित करते हुए उन्हें कर्मयोग का महत्व भी समझाया था। इससे इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि अंबानी फैमिली रमेश भाई ओझा का कितना सम्मान करती है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *