रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी आज हमारे देश के सबसे अमीर और प्रतिष्ठित उद्योगपतियों की सूची में काफी ऊपर नजर आते हैं और यही वजह है कि आज मुकेश अंबानी की लोकप्रियता भी किसी फिल्म या फिर राजनीति की दुनिया से जुड़े नामी चेहरों से कम नहीं है। अगर मुकेश अंबानी की बात करें तो, आज उनके पास बेशुमार दौलत और शोहरत मौजूद है और इसी वजह से उनके साथ-साथ उनके परिवार के तमाम सदस्य भी एक बेहद शानदार और लग्जरी लाइफ़स्टाइल से जीते हैं।
मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ बेहद खूबसूरत और आलीशान आशियाने में रहते हैं, जो ना केवल अंदर से बाहर तक बेहद शानदार है, बल्कि इसके साथ साथ इसमें कई सारी एक से बढ़कर एक सुविधाएं भी मौजूद है। इसके अलावा मुकेश अंबानी गाड़ियों के भी बेहद शौकीन हैं, इसी वजह से उनके कार कलेक्शन में कई सारी बेहद शानदार, महंगी और लग्जरी गाड़ियां मौजूद है। जिनकी कीमत आज लाखों-करोड़ों रुपए है।
सबसे पहले अगर मुकेश अंबानी के एंटीलिया की बात करें तो, उनका यह आशियाना मुंबई के अल्ट्रामाउंट रोड पर तकरीबन 4 लाख वर्ग फुट के क्षेत्रफल में बना हुआ है, और इसमें लगभग 27 मंजिले मौजूद है। बताया जाता है कि मुकेश अंबानी के पास आज तक तकरीबन 170 गाड़ियां मौजूद है, और अपनी इन गाड़ियों की पार्किंग के लिए उन्होंने एंटीलिया में ही कुछ फ्लोर्स को पार्किंग के लिए डिजाइन करा दिया है।
मुकेश अंबानी के कार कलेक्शन में शामिल गाड़ियों की बात करें तो, इसमें सबसे पहला नाम एक वाइट बेंटले कार का आता है और इसके साथ साथ मुकेश अंबानी के पास मर्सिडीज बेंज ई क्लास, बीएमडब्ल्यू 18 और ऑडी जैसी शानदार गाड़ियां शामिल है। मुकेश अंबानी के गैरेज में इसके बाद जिन गाड़ियों का नाम आता है, उनमें टेस्ला मॉडल एस, लैंड रोवर रेंज रोवर एसडब्ल्यूबी, लैंबॉर्गिनी उरूस,मर्सिडीज एएमजी जी 63 जैसी गाड़ियां शामिल है।
अभी हाल ही में मुकेश अंबानी की कार कलेक्शन में एक बीएमडब्ल्यू I8 कार शामिल हुई है, जो इंडिया की कुछ सबसे महंगी गाड़ियों में शामिल है। इसके अलावा मुकेश अंबानी अक्सर अपनी मर्सिडीज कार में नजर आते हैं, रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा लगता है कि मुकेश अंबानी की यह कार उनकी कुछ पसंदीदा गाड़ियों में शामिल है। बताया जाता है कि मुकेश अंबानी की यह कार बुलेट प्रूफ है, जिसे रिइंफोर्सड स्टील से डिजाइन किया गया है।
इसके अलावा अगर अभी हाल ही में गुजरे कुछ वक्त पहले की बात करें तो, अपनी पत्नी नीता अंबानी को मुकेश अंबानी ने एक बेहद महंगी और शानदार ऑडी A9 कैमेलियन गिफ्ट की थी, जिसकी कीमत तकरीबन 100 करोड रुपए सामने आई थी और इसे खरीदने के बाद देश के सबसे महंगी गाड़ी रखने वाले शख्स भी बन गये है। प्राप्त जानकारियों की माने तो ऐसा बताया जाता है कि उन्होंने अपने इस गाड़ी को यूएसए इंपोर्ट कराया है, क्योंकि यह भारत में मौजूद नहीं थी।
इस सबके साथ साथ मुकेश अंबानी के पास पूरे विश्व के कुछ सबसे महंगे और लग्जरी कार ब्रांड्स में शामिल रोल्स रॉयस की गाड़ियां भी मौजूद है, जिसमें रोल्स रॉयस फैंटम और रोल्स रॉयस कलिकन जैसे मॉडल्स के नाम शामिल हैं।