मुकेश अंबानी: ऐसा कोई इंसान नहीं है जो इस दुनिया में मुकेश अंबानी को नहीं जानता. मुकेश अंबानी गिनती दुनिया के सबसे अमीर लोगों में होती है. मुकेश अंबानी मुंबई में रहते हैं और वह रिलायंस कंपनी के चेयरमैन है. मुकेश अंबानी लग्जरी लाइफ जीते हैं और उनका घर काफी शानदार है. उनके घर का नाम एंटीलिया है जो किसी महल से कम नहीं है.
उनके आलीशान घर में बेडरूम, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल से लेकर बाकी सभी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं. जो लोग मुकेश अंबानी को जानते हैं वह उनके बारे में और ज्यादा जानने की इच्छा रखते हैं. की कड़ी में आज हम आपको मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया की कुछ अनदेखी तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं.
मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया अल्ट्रामाउंट रोड पर बना हुआ 27 मंजिला उनका आलीशान घर है. ये 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है. मुकेश अंबानी के आलीशान घर की कीमत 200 करोड़ डॉलर यानी लगभग 11 हजार करोड रुपए है.
इस मंजिल के इस घर में ऊपर से नीचे जाने के लिए 9 एलिवेटर मौजूद हैं. इसके अलावा इस आलीशान घर में योगा सेंटर, स्विमिंग पूल, स्पा सेंटर और डांस स्टूडियो भी है. इस घर को और भी आलीशान सुविधाओं से लैस बनाया गया है.
इस घर के निर्माण का कॉन्ट्रैक्ट ऑस्ट्रेलिया की एक कंपनी लाइटन कांट्रैक्टर्स को दिया गया था. जिन्होंने इस घर को बनाने के लिए यूएस आर्किटेक्चर का साथ लिया था. इस घर के ऊपर हेलीपैड भी बना हुआ है जहां पर हेलीकॉप्टर लैंड हो सकता है. इसके अलावा खास बात है कि यह घर 8 रिक्टर स्केल तक भूकंप के झटके को आसानी से सहन कर सकता है.
इस घर का हर कमरा एक दूसरे से अलग है और इसे खास सूरज और कमल की डिजाइन में सजाया गया है. दीवार पर धीरूभाई अंबानी की एक बड़ी तस्वीर लगी हुई है और घर की मुख्य जगह में खूबसूरत सी क्रिस्टल की एक पीले कलर की झूमर लटकी हुई है.
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया में शानदार लिविंग रूम बनाया गया है. जहां पर आएंगे मेहमानों का राजसी ठाट बाट से स्वागत किया जाता है. यहां एक डिजाइनर लकड़ी की मेज रखी हुई है, जिसके तरफ सोफे और कुशन रखकर इसे आकर्षक बनाया गया है. सामान्य से कमरे को दीवार पर लगी हुई एक पेंटिंग बहुत आकर्षक बनाती है.
लिविंग रूम का दूसरा हिस्सा भी कुछ इसी तरह बना हुआ है लेकिन वहां सोने की गणेश जी की मूर्ति और एक खास तरह का पौधा बनाया हुआ है जो कि इस के लुक को भव्य बनाता है. एंटीलिया का मंदिर बाकी घरों की तरह ही शानदार सजाया गया है.