जैसा की आपको मालूम होगा की दुनियाभर में शेयरों की गिरावट के चलते बड़े अरबपतियों की दौलत पर असर पड़ा है, जिस कारण अरबपतियों की रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। शेयर बाजारों की इसी हलचल के बीच अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी अब एशिया के पाचवे सबसे अमीर बिजनेसमैन बन गए है। वही, भारत के बड़े उद्योगपति, रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख मुकेश अंबानी की संपत्ति में आई गिरावट के कारण दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से एक समय के लिए बाहर हो गए थे, लेकिन बाद में वापसी करते हुए फिर से 10वें स्थान पर पहुंच गए।
बता दे की मुकेश अम्बानी की नेटवर्थ अब 88.5 अरब डॉलर हो गई है, जबकि अडानी समूह के गौतम अडानी ने पांचवे स्थान पर अपनी उपस्थिति और मजबूत की है। सोमवार को गौतम अडानी की संपत्ति में कुल 7.3 अरब डॉलर का उछाल देखने को मिला था।
‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स’ के मुताबिक टॉप 10 अमीरों की सूचि
- एलन मस्क 226.0 अरब डॉलर
- बर्नार्ड अर्नाल्ट 148.7 अरब डॉलर
- जेफ बेजोस 137.5 अरब डॉलर
- बिल गेट्स 124.0 अरब डॉलर
- गौतम अडानी 112.3 अरब डॉलर
- लैरी पेज 99.7 अरब डॉलर
- लैरी एलिसन 98 अरब डॉलर
- सर्गेई ब्रिन 98.9 अरब डॉलर
- वॉरेन बफे 96.8अरब डॉलर
- मुकेश अंबानी 88.5 अरब डॉलर
गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के बीच नेटवर्थ का फासला
आपको बता दें कि ‘ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स’ में गौतम अडानी का मौजूदा नेटवर्थ 112.3 अरब डॉलर है। वहीं, मुकेश अंबानी की सम्पति में आयी गिरावट के कारण उनकी मौजूदा नेटवर्थ 88.5 अरब डॉलर हो गयी है। भारत के दोनों ही बड़े उद्योगपति हैं, जिनके नेटवर्थ में 23.8 अरब डॉलर अंतर आ चुका है।
बता दे की अरबपतियों की सूची में गौतम अडानी भले ही मुकेश अंबानी से काफी आगे निकल गए हैं, लेकिन मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ( RIL) अभी भी बाजार पूंजीकरण के हिसाब से देश की सबसे मूल्यवान कंपनी है। रिलायंस 19 लाख करोड़ रुपये पूंजीकरण का स्तर भी छू चुकी है। हालांकि, फिलहाल उसका पूंजीकरण अभी 19 लाख करोड़ रुपये से कम है।