अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जरूर देखिए महिला सशक्तिकरण पर बनी ये खास फिल्में

Ranjana Pandey
4 Min Read

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को विश्व में मनाया जाता है। महिला दिवस की शुरुआत 1911 से हुई और धीरे-धीरे ये दिवस एक समुदाय या जेंडर की परिभाषाओं से ऊपर उठकर विश्व में अपनी पहचान बनाता गया , आज विश्व की आधी आबादी इसे अपने अधिकार दिवस के जश्न के रूप में मनाती है।बॉलीवुड ने कुछ ऐसी फिल्में भी बनाई हैं जिन्हें देखकर कहा जा सकता है कि बॉलीवुड ने कम ही सही लेकिन महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर जो भी फिल्में बनाई हैं वो समाज को एक उचित संदेश देती हैं। भले ही बॉलीवुड इंडस्ट्री पर पुरुषों का अधिकार महिलाओं से ज्यादा हो, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं जिनमें महिलाओं ने साबित कर दिया कि वो किसी से कम नहीं हैं और अकेले भी किसी फिल्म को हिट करा सकती हैं। आज हम आपको उन फिल्मों की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जिनमें महिलाओं ने अपनी ताकत दिखाई और समाज को एक सही सिख दी

इंग्लिश विंग्लिश

दिवांगत अभिनेत्री श्रीदेवी की साल 2012 में आई ये फिल्म एक ड्रामा कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में श्रीदेवी एक घरेलू महिला शशि का किरदार निभाया है। जो परिवार के लिए सबकुछ करती है, लेकिन सिर्फ अंग्रेजी न आने के कारण उसे अपने मार्डन बच्चों और हाई-फाई पति के साथ ताल-मेल बिठाने में दिक्कत होती है और कई बार इस वजह से उसे घर में अपमानित भी होना पड़ता है, लेकिन बावजूद इसके वह हीन भावना का शिकार नहीं होती और अंग्रेजी सीख सबको हैरान कर देती है। फिल्म में दिखाया गया है कि मौका मिलने पर एक महिला सब कुछ करने के लिए सक्षम होती है।

पिंक

2016 में आई तापसी पन्नू, अमिताभ बच्चन की फिल्म पिंक (Pink) ने समाज को एक ऐसी काली सच्चाई दिखाई. फिल्म में दिखा कि कैसे लड़कियों को उनके कपड़े और रात में बाहर निकलने के आधार पर लोग जज करते हैं. फिल्म से एक मैसेज दिया गया कि यदि लड़की ना बोलती है तो उसका मतलब ना ही होता है. तापसी पन्नू के अलावा कीर्ती कुल्हारी और अमिताभ बच्चन का दमदार अभिनय फिल्म में देखने को मिला था.

क्वीन

कंगना रनौत की क्वीन को 8 साल पूरे हो चुके हैं मगर आज भी लोगों को ये फिल्म देखना पसंद है. ये फिल्म आपको हंसाती भी है और रुलाती भी. इस फिल्म से ही कंगना को क्वीन नाम से जाना जाने लगा. फिल्म में कंगना ने एक सिंपल लड़की का किरदार निभाया था. इस खास दिन पर आपके ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए.

चक दे इंडिया

साल 2007 में आई फिल्म चक दे इंडिया को स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्मों में से एक है. इस फिल्म के गाने आज भी लोगों को पसंद हैं. फिल्म की कहानी कोच कबीर खान की थी, जो महिला हॉकी टीम को न सिर्फ वर्ल्ड कप ले जाते हैं बल्कि ये खिताब देश के नाम भी करवाते हैं. स्पोर्ट्स में महिलाओं के हाल को दिखाती ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई थी.

फैशन

साल 2008 में आई फिल्म फैशन (Fashion) लड़कियों के सपनों और उनको पूरा करने के संघर्ष की कहानी है. मधुर भंडारकर की इस फिल्म में प्रियंका के साथ कंगना रनौत और मुग्धा गोडसे नजर आई थीं. फिल्म के गाने और कहानी दोनों ही दर्शकों को खूब पसंद आई.

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *