मुंबई में एक और उभरते कलाकार की रहस्यमयी मौत, नहीं रहें मिर्जापुर वेब सीरीज के ‘ललित’

Deepak Pandey
4 Min Read

ब्रह्मा मिश्रा वो नाम जिसे काफी मेहनत के बाद फिल्मी दुनिया में पहचान मिली थी। शायद कुछ लोग इस नाम को पहली बार सुन रहे होंगे। लेकिन हम में से ज्यादा लोगों के लिए ब्रह्मा मिश्रा ये नाम अनजाना ही है। क्योंकि जिस नाम से इस शख्स को बड़ी पहचान मिली वो थी वेब सीरीज मिर्जापुर जिसमे ब्रह्मा ने मुन्ना भईया के दोस्त ललित का किरदार निभाया था। हर दु:ख सुख में मुन्ना भईया के साथ ललित रहा और आखिरकार मुन्ना के लिए ही इस किरदार को इस वेबसीरीज में खत्म किया गया। हम ब्रह्मा की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि पिछले दिनों उनकी मौत की खबर आई। ब्रह्मा की उम्र महज 32 साल की थी। बताया जा रहा है कि उनका शव उनके फ्लैट के बाथरुम में सड़ी अवस्था में था यानी मौत को 3 दिन हो चुके थे। आखिर एक 32 साल के युवा कलाकार की ऐसी मृत्यु बेहद ही चौंकाने वाली है।

करीबियों के मुताबिक किसी डिप्रेशन में नहीं थे ब्रह्मा
ब्रह्मा मिश्रा को जानने वाले कहते हैं कि वो ना तो किसी तरह के डिप्रेशन में थे और ना ही किसी तरह की पारिवारिक समस्या से जूझ रहे थें। आखिरी बार जब उनके दोस्त ने फोन पर ब्रह्मा से बात की थी तो उनके मुताबिक ब्रह्मा को सीने में जलन हो रही थी और जब वो डॉक्टर के पास गए तो उन्हें गैस की दवा देकर वापस घर भेज दिया गया।इसके बाद मंगलवार रात से ही उनका फोन बंद आने लगा। घरवालों ने तो मंगलवार के बाद बुधवार को ब्रह्मा से फोन पर बात करने की कोशिश की। लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार ब्रह्मा के बड़े भाई ने उसके दोस्त को फ्लैट पर भेजा और कहा कि वो ब्रह्मा से मिलकर उनकी खोज खबर दें। बड़े भाई के कहने पर ब्रह्मा का दोस्त उनके निवास पर पहुंचा लेकिन आसपास और पड़ोसियों से बात करने पर यही पता चला कि ब्रह्मा को तीन दिनों से किसी ने नहीं देखा। घर का दरवाजा खटखटाने और बेल बजाने पर भी कोई जवाब नहीं दे रहा था। लिहाजा दोस्त को कुछ गड़बड़ लगी। पड़़ोसियों ने तुरंत पुलिस को इस बात की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जब दरवाजा खोला गया तो हर कोई हैरान था। ब्रह्मा का शव उनके बाथरुम में पड़ा था।

डॉक्टर की थ्यौरी
डॉक्टरों के मुताबिक हो सकता है कि जब ब्रह्मा गैस की दवा लेकर रात को सोए होंगे तो आधी रात को वो बाथरुम के लिए जागे होंगे। इसके बाद जैसे ही वो बाथरुम तक पहुंचे उन्हें हार्ट अटैक आ गया। जिसके कारण वो बाथरुम में ही गिर गए। ब्रह्मा अकेले ही रहते थे लिहाजा उस मुश्किल वक्त में वो किसी को भी मदद के लिए नहीं बुला सकें। जिससे उनकी मौत हो गई।

शुक्रवार को अंतिम संस्कार
पोस्ट मार्टम रिपोर्ट के बाद ब्रह्मा का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया जाएगा। क्योंकि शव को 4 दिन से ज्यादा हो चुके हैं ।ऐसे में उनके पैतृक निवास में उनका शव लाना मुमकिन नहीं है। ब्रह्मा एमपी के रायसेन में रहते थे। वो एक समृद्ध परिवार से ताल्लुक रखते थे। उनके असमय चले जाने के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर है। उनके साथी कलाकार ब्रह्मा को अंतिम विदाई देने के लिए पहुंच रहे हैं।

फिल्मी करियर
ब्रह्मा मिश्रा भोपाल से मुंबई अपना करियर बनाने आए थे। यहां आकर उन्होंने कई बड़े-बड़े स्टार्स के साथ फिल्मों में काम किया। ब्रह्मा को फिल्म ‘केसरी’, ‘हसीन दिलरुबा’, ‘मांझी’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में देखा गया था ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *