आपके आसपास कोई इंडस्ट्रियल एरिया तो जरूर होगा. अगर आप उधर गए होंगे तो कई फैक्ट्री के ऊपर आपको गुंबद जैसा एक आकार दिखाई देगा. गुंबद के जैसा यह स्ट्रक्चर फैक्ट्री की छत पर लगाया जाता है.
आपको बता दें कि गुंबद की तरह दिखने वाली यह चीज गोल-गोल घूमती है. इसे टर्बो वेंटीलेटर कहते हैं और इसका इस्तेमाल केवल फैक्ट्री या कारखानों में ही नहीं किया जाता बल्कि इसके अलावा भी और कई जगहों पर किया जाता है. इसे स्टेनलेस स्टील से बनाया जाता है.टर्बो वेंटीलेटर के अंदर एक पंखा लगाया जाता है जो कारखाने के अंदर बन रही गर्म हवा को बाहर की तरफ खींचता है. यह पंखा छत की सतह पर लगाया जाता है जो गर्म हवा को खींच कर अंदर ठंड बनाए रखता है.
यह मशीन एक और काम आती है जो कि काफी कमाल का है. यह टर्बो वेंटीलेटर केवल कारखाने की गर्म हवा को ही नहीं बल्कि बारिश के मौसम में बन रही नमी को भी कारखाने से बाहर निकालने में मदद करता है. इसके अलावा अगर कहीं अंदर बदबू है तो वह उसे भी बाहर फेंक देता है.
आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस मशीन को चलाने के लिए बिजली की आवश्यकता नहीं होती है. इस टर्बो वेंटीलेटर में गर्म हवा जमा होती जाती है और जब गर्म हवा एक साथ इकट्ठी हो जाती है तो वेंटिलेटर में लगी हुई बेल्ट एंटी क्लॉक वाइज घूमना शुरू हो जाती है.
यह बेल्ट एंटी क्लॉक वाइज फोन कर कारखाने के अंदर बन रही गर्म हवा को बाहर निकालती है. इस तरह इसे चलाने के लिए बिजली की जरूरत भी नहीं होती है.यह टर्बो वेंटीलेटर गर्मियों के मौसम में कर्मचारियों को राहत देने के लिए बनाई गई है.
यह मशीन चिलचिलाती गर्मी और पसीने से लोगों को राहत देती हैं.हमें पता है कि आप को इस मशीन के काम के बारे में नहीं पता होगा. लेकिन हम ऐसी चीजों को नजरअंदाज कर देते हैं जो काफी काम की होती हैं और हमें कई मामलों में राहत प्रदान करती हैं. टर्बो वेंटीलेटर हमारी समस्या को ध्यान में रखकर ही बनाई गई है.