देश की केंद्रीय सरकार अपने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। दरअसल, केंद्र सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में लगभग 4 फीसदी का इजाफा करने पर सोच विचार कर रही है। इस स्थिति में अभी 34 फीसदी डीए का लाभ उठा रहे कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 38 फीसदी हो जाएगा।
बता दे की केंद्र सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में कर्मचारियों का महंगाई भमें वृद्धि करती है। इसे श्रम मंत्रालय की तरफ से जारी किए जाने वाले अखिल भारतीय उपभोक्ता मूल्य सूचकांक यानी कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (AICPI) के आंकड़ों के आधार पर निर्धारित किया जाता है।
AICPI के आंकड़ों में उछाल आने का अनुमान
मालूम हो की AICPI के मार्च के आंकड़े आ गए हैं और इसमें लगभग 126 अंको का इजाफा देखने को मिल रहा है। जिसके आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि जुलाई में महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक इजाफा हो सकता है। हालांकि अभी अप्रैल, मई और जून के AICPI के आंकड़े आना बाकी हैं लेकिन बढ़ती महंगाई को देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि AICPI के आंकड़ों में बढ़ोतरी ही होगी।
बता दे की आखिरी बार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में जनवरी 2022 में इजाफा हुआ था, जिसके बाद उनके डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी। अभी केंद्रीय कर्मचारियों को 34 फीसदी डीए मिल रहा है। अगर जुलाई में डीए में बढ़ोतरी होती है तो लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनभोगियों को इसका सीधा फायदा होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, महंगाई भत्ते की अगली किस्त का भुगतान अगस्त के वेतन के साथ होने का अनुमान है हालांकि, इसमें देरी भी हो सकती है।
क्यों दिया जाता है कर्मचारियों को डीए
महंगाई भत्ता केंद्र और राज्य के सरकारी कर्मचारियों को उनकी कॉस्ट ऑफ लिविंग के स्तर को बेहतर बनाने के लिए मिलता है। मंहगाई बढ़ने के बाद भी कर्मचारियों के रहन सहन के स्तर पर कोई फर्क ना पड़े इसलिए ये अलाउंस दिया जाता है। सरकारी कर्मचारियों और पब्लिक सेक्टर के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता और पेंशनधारकों को महंगाई राहत (Dearness relief) दी जाती है।
जानिए कितना बढ़ेगा वेतन
बेसिक सैलरी 56,900 रुपये वाले कर्मचारियों का डीए 38 फीसदी होने पर उनके वेतन में 2,276 रुपये प्रतिमाह का इजाफा होगा, जो सालाना 27,132 रुपये होगा।इसी तरह 18 हजार बेसिक सैलरी वाले कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर महीने 720 रुपये की बढ़ोतरी होगी, जो सालाना 8,640 रुपये होगी।