बच्चन परिवार अक्सर किसी ना वजह से सुर्खियों में बना रहता है। हालांकि इस बार यह परिवार अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा को लेकर चर्चा में आ गया है। दरअसल, पिछले कुछ समय से नव्या अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार खबरों में बनी हुई है।
खबरों के मुताबिक नव्या नवेली गहराइयां फेम एक्टर सिध्दांत चतुर्वेदी को डेट कर रही हैं। हालांकि इस पर दोनों की तरफ से अभी तक कोई बयान नहीं आया है दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है। लेकिन नव्या और सिध्दांत के हालिया पोस्ट के बाद इनके अफेयर की चर्चाएं तेज हो गई है।
Navya Naveli Nanda के कैप्शन ने खींचा लोगों का ध्यान
आपको बता दें कि, नव्या नवेली नंदा और एक्टर सिध्दांत चतुर्वेदी अक्सर एक दूसरे के पोस्ट पर कमेंट करते नजर आ ही जाते हैं। इसी कड़ी में नव्या ने हाल ही में अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी जिसमें वह एक हिल स्टेशन की छत पर बैठी दिखाई दे रही हैं।
वहीं फोटो में नव्या के साथ चांद भी नजर आ रहा है। लेकिन लोगों का ध्यान फोटो के कैप्शन ने अपनी तरफ खींच लिया। नव्या1 ने तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा, ये फोटो चांद ने क्लिक की है। साथ ही उन्होंने चांद की इमोजी पोस्ट की थी।
View this post on Instagram
तस्वीरों में दिखा दोनों का मून कनेक्शन
वहीं इसके पहले सिध्दांत चतुर्वेदी ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी। इस फोटो में वह पहाड़ों पर बैठे वादियों का लुफ्त लेते नजर आ रहे हैं। साथ उन्होंने तस्वीरे साझा करते हुए लिखा, हिलटॉप पर कहीं एक बेंच है, जहां पर हमारी बुढ़ापे की बातों का इंतजार कर रहा हूं।
वहीं सिध्दांत की इस तस्वीर पर नव्या ने हंसते हुए सूरज की इमोजी पोस्ट की थी। बता दें कि, सिद्धांत ने वीडियो भी शेयर किया था जिसमें एक क्लिप उसी जगह का था जहां की तस्वीरें नव्या ने शेयर की हैं। जिसके बाद से उनके डेट करने की खबरें सुर्खियां बटोरने लगी हैं।