नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बॉलीवुड की इन दो हसीनाओं के साथ अपने नए घर ‘नवाब’ में की पार्टी, वायरल हुआ वीडियो

Shilpi Soni
3 Min Read

नवाजुद्दीन सिद्दीकी बॉलीवुड का वो नाम है जिन्होंने अपने अभिनय से दर्शकों को कायल किया है। वह अपने हर किरदार को बखूबी निभाते हैं। जिसके कारण वह बॉलीवुड के मंजे हुए एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके नवाजुद्दीन का एक्टिंग के प्रति जुनून किसी से छिपा नहीं है।

nawazuddin siddiqui 10 big controversies: movie from spying on his wife to  first girlfriend these 10 big controversies of nawazuddin siddiqui |  Navbharat Times Photogallery

वो जितना प्यार अपने काम से करते हैं, उतना ही लगाव उनका अपने परिवार से भी है। इसका बड़ा प्रमाण है मुंबई में बना उनका आलीशान बंगला। जी हां! एक्टर ने हाल ही में मुंबई में अपना घर बनाया है, जिसका नाम उन्होंने अपने पिता को समर्पित किया है।

हाल ही में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने नए घर पर खास पार्टी रखी, जिसमे बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की पार्टी को और भी खास बनाया।अभिनेता के घर की पार्टी में बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत और अवनीत कौर पहुंचीं। यह तीनों सितारे जल्द फिल्म ‘टींकू वेड्स शेरू’ में भी नजर आने वाले हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

दरअसल, सिलेब्रिटी फोटोग्राफर विरल भियानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी के घर की पार्टी का वीडियो शेयर किया है। इस पार्टी में अभिनेता के साथ कंगना रनौत और अवनीत कौर नजर आ रही हैं।

वीडियो में कंगना रनौत व्हाइट कलर की साड़ी में दिखाई दे रही हैं जबकि अवनीत कौर ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी हुई है। इन ड्रेस में दोनों अभिनेत्रियां काफी खूबसूरत दिख रही हैं। वहीं कंगना रनौत और अवनीत कौर के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी पोज देते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, कंगना रनौत और अवनीत कौर का वीडियो वायरल हो रहा है। तीनों कलाकारों के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

Nawazuddin Siddiqui daughter Shora dance on father new song Baarish Ki Jaye  actor shares cute video - नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी शोरा ने पापा के नए  गाने पर किया जमकर डांस, देखें

आपको बता दें कि नवाजुद्दीन ने अपना आलीशान बंगला मुंबई में बनवाया है जिसकी तस्वीरे उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। इस बंगले की खास बात यह है कि इसका लुक एक्टर के गांव बुढ़ाना वाले घर से इंस्पायर्ड है। जिसे नवाजुद्दीन ने खुद इंटीरियर डिजाइन किया है। उनके इस बंगले को तैयार होने में पूरे तीन साल लगे हैं।अभिनेता ने अपने इस भव्य व्हाइट मैंशन का नाम पिता के नाम पर ‘नवाब’ रखा है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पिता का नाम नवाबुद्दीन सिद्दीकी है। नवाजुद्दीन के घर में बेहतरीन नक्काशी की गई है। चारों तरफ से सफेद रंग के बने इस आलीशान बंग्ले में काफी बड़ा बरामदा, शानदार छत और ओपन एरिया मौजूद है।

Nawazuddin Siddiqui Returns To His Hometown Budhana After Shooting Two Song  | ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से Nawazuddin Siddiqui दो गानों की शूटिंग के बाद  वापस अपने गांव लौटें?

बात करें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वर्कफ्रंट की तो वह जल्द ही ‘नो लैंड्स मैन’, ‘टीकू वेड्स शिरू’, ‘अदभुत’, ‘हीरोपंती 2’ और ‘जोगिरा सारा रा रा’ में नजर आने वाले हैं।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *