शादियों में सीजन की शुरुआत के साथ ही मनोरंजन जगत में भी कई स्टार कपल शादी की तैयारियों में जुट गए हैं। बीते महीने रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के बाद अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री से भी एक खुशखबरी सामने आ रही है। साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री नयनतारा भी अब शादी के बंधन में बंधने को तैयार हैं। हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपने लंबे रिलेशन के बाद निर्देशक विग्नेश शिवन के साथ रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाने की योजना बना रही हैं। हालांकि अभी तक इस कपल ने शादी को लेकर कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया है लेकिन जानकारी मिल रही है कि, दोनों अगले महीने शादी के बंधन में बंध सकते हैं।
9 जून को कर सकते है शादी
रिपोर्ट्स की मानें तो नयनतारा और विग्नेश इस साल 9 जून को शादी के बंधन में बंधने की योजना बना रहे हैं। साउथ इंडस्ट्री के पावर कपल डायरेक्टर विग्नेश शिवन और अभिनेत्री नयनतारा बीते कई समय से एक- दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं। वहीं, अब विभिन्न रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस जोड़े ने अपनी शादी की तारीख और स्थान तय कर लिया है।
खबरों की मानें तो यह कपल अगले महीने 9 जून को तमिलनाडु के महाबलीपुरम के एक रिसॉर्ट में हो रही है जिसमें दोनों के करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्य शामिल होंगे। शादी के बाद नयनतारा और विग्नेश चेन्नई में अपनी शादी का ग्रेंड रिसेप्शन देंगे। बताया जा रहा है कि ये शादी पूरी रीति-रिवाजों के साथ और बिल्कुल ट्रडिशनल तरीके से होगी।
गौरतलब है कि नयनतारा ने विग्नेश शिवन की निर्देशित और निर्मित फिल्म काथुवाकुला रेंदु काधल (Kaathuvaakula Rendu Kaadhal) में अभिनय किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। फिल्म की सफलता के बाद उन्होंने कई मंदिरों का दौरा किया था, जिसमें तिरुमाला तिरुपति मंदिर भी शामिल था। उन्होंने इस मंदिर से अपनी एक तस्वीर भी साझा की थी।
View this post on Instagram
साउथ एक्ट्रेस नयनतारा और विग्नेश शिवन की लव स्टोरी किसी फिल्म की कहानी से कम नहीं है। साथ में काम करते-करते ही दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए थे। अपने रिलेशनशिप के बाद इस कपल ने 25 मार्च 2021 को सगाई की थी। विग्नेश ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर भी शेयर की थी, जिसमें नयनतारा और विग्नेश का चेहरा तो नजर नहीं आया था लेकिन नयनतारा के हाथ में अंगूठी नजर आई। इसके बाद से ही फैंस बेसब्री से इस नयनतारा और विग्नेश की शादी की इंतजार कर रहे हैं।
प्रभु देवा संग रिलेशनशिप में रह चुकीं नयनतारा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस नयनतारा विग्नेश शिवान से पहले डायरेक्टर और कोरियोग्राफर प्रभु देवा के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। बताया जाता है कि दोनों काफी समय तक लिव इन में भी रहे थे और प्रभु देवा का घर नयनतारा की ही वजह से टूटा था। वो उनके प्यार में इस कदर पागल थे कि उनके साथ रहने के लिए पत्नी और परिवार को भी छोड़ दिया था।