एक्ट्रेस नीना गुप्ता किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो पिछले कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हैं और अपनी बेहतरीन एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। अब तक उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। नीना गुप्ता अक्सर अपने काम और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं, अब एक बार फिर से वो खबरों में बनी हुई हैं। दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ पर फिल्म बनेगी।
नीना गुप्ता ने बातचीत में बताया कि ‘निर्माता उनकी बायोग्राफी पर फिल्म बनाना चाहते हैं। फिल्म को लेकर मेकर से उनकी मुलाकात हो चुकी है और अब देखना होगा कि क्या होता है?’ नीना से पूछा गया कि वो किस एक्ट्रेस को उनका रोल प्ले करते देखना चाहती हैं? तो एक्ट्रेस ने कहा, ‘मेरे कहने से क्या होता है। निर्माता तय करेंगे कि इसके लिए कौन फिट है। मैं इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती और मैंने अभी तक इसके बारे में सोचा भी नहीं है।’
नीना ने की थी अपनी ऑटोबायोग्राफी के बारे में बात
नीना ने इसके पहले अपनी ऑटोबायोग्राफी के बारे में बात करते हुए कहा था, “मीडिया मुझे नहीं जानती है और कोई मुझे अच्छे से नहीं जानता। मैं कोई एक्टिंग नहीं कर रही और मैं अपनी जिंदगी की कहानी बता रही हूं, जो कि मेरे द्वारा लिखी गई है न कि मीडिया की ओर से। ये मेरे दिल से आती है। जहां मेरी जिंदगी में ड्रामा है वहां बता दिया, जहां नहीं है वहां पर छोड़ दिया। झूठा ड्रामा थोड़ी लाउंगी कहानी में।”
बता दे कि अपनी ऑटोबायोग्राफी में नीना गुप्ता ने जिंदगी के कई पहलुओं का बारे में बताया है। जिसमे उन्होंने अकेले अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की परवरिश करने से लेकर वेस्ट इंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवयन रिचर्ड्स संग अफेयर तक के बारे में बताया है। मसाबा नीना गुप्ता और विवियन रिचर्ड्स की बेटी हैं। नीना और विवियन की कभी शादी नहीं हुई। इसमें उन्होंने अपने माता- पिता और भाई के बारे में भी बताया है। अब देखना होगा कि नीना गुप्ता की जिंदगी पर फिल्म कब बनेगी?
वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी मशहूर वेब सीरीज ‘पंचायत’ का सेकंड सीजन आने वाला है जिसमें उनके अलावा एक्टर जितेंद्र कुमार और रघुबीर यादव नजर आएंगे। दीपक कुमार मिश्रा के डायरेक्शन में बनी ये वेब सीरीज 20 मई को अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी। इसके अलावा को अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बोमन ईरानी, सारिका और परीणीति चोपड़ा के साथ फिल्म ‘ऊंचाई’ में नजर आएंगी।