दिग्गज एक्ट्रेस और ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ की जज नीतू कपूर ने शो के सेट पर अपने दिवंगत पति और एक्टर ऋषि कपूर को याद किया. दरअसल, शो में कंटेस्टेंट बानी की दादी ने बताया, कि वह उनके पति ऋषि कपूर से 1974 में मिली थीं. उन्होंने राज कपूर और ऋषि कपूर के साथ अपने पति की एक तस्वीर भी दिखाई और नीतू के लिए ‘लंबी जुदाई’ का गाना भी गाया.
दिवंगत ऋषि कपूर की बातें करते हुए नीतू कपूर की आंखें भी नम हो गईं और वो स्टेज पर ही रोने लगी. उन्होंने कहा कि उन्हें इस दुनिया से गए हुए दो साल हो चुके हैं लेकिन वो उन्हें हर रोज याद करती हैं.नीतू ने कहा, ‘हमारा कुछ तो कनेक्शन होगा. अभी दो साल होने वाले हैं और मैं आप से मिली हूं. मैं रोज किसी न किसी से मिलती हूं और रोज कोई न कोई मुझे उनकी याद दिला देता है. सबकी एक स्टोरी है उनके साथ. सभी उन्हें इतनी खुशी से याद करते हैं.’ आपको बता दें कि ‘डांस दीवाने जूनियर्स’ कलर्स पर प्रसारित होता है. इसे नीतू कपूर, नोरा फतेही जज की भूमिका में हैं.
दो साल पहले हुई थी मौत
ऋषि कपूर ने 67 साल की उम्र में 30 अप्रैल 2020 को ल्यूकेमिया से दो साल की लंबी लड़ाई के बाद फिल्मी दुनिया को हमेशा-हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था. ऋषि कपूर लगभग एक साल तक अमेरिका में इलाज के बाद सितंबर 2019 में अभिनेता भारत लौट थे.
ऋषि कपूर राज कपूर के दूसरे बेटे और पृथ्वीराज कपूर के पोते थे. उन्हें आखिरी बार फिल्म ‘102 नॉट आउट’ में देखा गया था. इस फिल्म में ऋषि कपूर ने अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर की थी. उनकी मौत के बाद उनकी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ रिलीज की गई. इसे भी दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इस फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया गया था.