नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत पहुंचे जोधपुर, कटरीना और विक्की की शादी में होगा धमाल परफॉर्मेंस?

Shilpi Soni
4 Min Read

इस वक्त बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक विक्की कौशल और कटरीना  कैफ अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। हालांकि इस शादी को लेकर लवबर्ड्स ने अब तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया है, लेकिन फैंस और मीडिया रिपोर्ट्स पिछले 1 महिने से इस कपल की हर एक्टिविटी पर नजर बनाए हुए है।

इस शादी का वेन्यू राजस्थान के सवाई जोधपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंस फोर्ट है। एक तरफ जहां कटरीना और विकी अपनी शादी को प्राइवेट रखने की भरपूर कोशिश कर रहे हैं, वहीं सुरक्षा और व्यवस्था के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। विकी कौशल और कटरीना की शादी में कई फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी।

जोधपुर में स्पॉट हुए नेहा कक्कड़-रोहनप्रीत

दरअसल नेहा कक्कड़ का उनके पति रोहनप्रीत के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां दोनों को जोधपुर पहुंचते देखा गया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

वीडियो के कैप्शन में लिखा है…

#nehakakkar #rohanpreetsingh एक बहुत बड़ी शादी में परफॉर्म करने के लिए जोधपुर पहुंचे। #bigfatindianwedding….

अब इसी से फैन्स कयास लगा रहे हैं कि ये दोनों कटरीना-विकी की शादी में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं।

शादी सेरेमनी के लिए कुछ खास चल रही है तैयारी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपने परिवार के साथ 6 दिसंबर को राजस्थान के लिए निकलेंगे।  7 दिसंबर को प्री वेडिंग सेरेमनी सिक्स सेंसेस फोर्ट शुरू होंगी।  इसी के साथ-साथ मेहंदी, संगीत और शादी समारोह भी निर्धारित थीम के हिसाब से किए जाएंगे । इन दोनों ने वेडिंग प्लानर्स से कई बार मीटिंग्स की है और इस शादी में परफेक्शन का ख्याल रखने की बात कही है ।

सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी है कि शादी में किसी भी फोटोग्राफर  या मेहमान को फोटो लेने की इजाजत नहीं होगी। शादी कवर करने के लिए इंटरनैशनल फोटोग्राफर मारिया टेस्टीनो को हायर किया है, जो सब रिकॉर्ड और शूट करेंगे। इसके अलावा कोविड-19 के तहत डबल वैक्सीनेटेड लोग ही इस शादी में शिरकत कर सकेंगे।

फराह खान करेंगी कोर‍ियोग्राफी

रिपोर्ट्स ये भी हैं कि कटरीना और विक्की की शादी में कोर‍ियाग्राफर फराह खान और डायरेक्टर करण जौहर संगीत नाइट को कोरियोग्राफ करेंगे। फराह खान कटरीना कैफ की साइड की कोरियोग्राफी करेंगी, जबकि करण जौहर लड़कों वालों की साइड की कोरियोग्राफी करेंगे। इस लिस्ट में वरुण धवन और पत्नी नताशा दलाल समेत सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का नाम भी शामिल है।

3 दिसंबर को हो चुकी है कोर्ट मैर‍िज

खबरों की मानें तो कटरीना और विक्की 3 दिसंबर को कोर्ट मैर‍िज कर चुके है हालांकि अभी तक इस खबर को लेकर कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है। वहीं चर्चा है क‍ि कपल 9 दिसंबर को जोधपुर, सवाई माधोपुर के सिक्कस सेंस फोर्ट बरवाड़ा में सात फेरे लेने वाले हैं। शादी में मेहमानों के लिए हर तरह का इंतजाम कर लिया गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *