नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने नेपाल के सबसे मशहूर क्रिकेटरों में से एक रहे हैं। वह वनडे और टी20 में नेपाल के सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ हैं. वह मुख्य रूप से लेग ब्रेक गेंदबाज़ हैं। लेकिन पिछले साल दिसंबर महीने में नाबालिग लड़की ने संदीप लमिछाने पर रेप का आरोप लगाया था। जिस की वजह से उनको 8 साल की जेल की सजा सुनाई गयी है।
कौन है संदीप लामिछाने
संदीप लामिछाने का जन्म 2 अगस्त, 2000 को हुआ है। उन्होंने 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। वह अब तक 51 वनडे मैचों में 112 विकेट और 52 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 98 विकेट ले चुके हैं। संदीप लामिछाने आईपीएल में खेलने वाले पहले नेपाली क्रिकेटर हैं। उन्होंने 2018 और 2020 के बीच दिल्ली कैपिटल्स के लिए नौ मैचों में 13 विकेट लिए थे. वह ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, और सीपीएल जैसी कई टी20 लीगों में भी खेल चुके हैं। लेकिन अब जिस कारण संदीप लामिछाने सुर्खिया में बने हुए है। उसके बारे में जान कर आप भी ढग रह जाए गए।
संदीप लामिछाने पर क्या है आरोप
इस बात पर उनके फैन को भी यकीन करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है। अक्टूबर 2022 में नाबालिग लड़की से रेप के आरोप में संदीप लामिछाने को गिरफ़्तार किया गया था। बुधवार को नेपाल के एक कोर्ट ने संदीप लमिछाने को रेप मामले में सजा सुनाई। साल 2022 में इस क्रिकेटर पर एक नाबालिग लड़की ने होटल के रूम में रेप करने का मामला दर्ज कराया था। शिशर राज ढ़काल की बेंच ने नेपाली स्पिनर को दोषी करार देते हुए 8 साल जेल की सजा सुनाई। संदीप अपनी लेग स्पिन से तो मशहूर हुए ही लेकिन जब 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के साथ जुड़े तो उनकी प्रसिद्धि और बढ़ गई। साल 2018 में आईपीएल डेब्यू करने वाले लामिछाने को 2019 में ही अपना आखिरी आईपीएल खेलना पड़ा।
कितना जुर्माना चुकाना पड़ा संदीप लामिछाने
पिछले साल 12 जनवरी को पटन हाइकोर्ट ने अपने फैसले में 2 मिलियन जुर्माने के साथ संदीप लमिछाने को बेल पर रिहा करने का आदेश दिया था। लेकिन अब इस क्रिकेटर को 8 साल जेल की सजा हुई है। 10 जनवरी, 2024 को काठमांडू की एक अदालत ने उन्हें आठ साल की जेल की यह सज़ा सुनाई है। जब यह मामला सामने आया था तो संदीप वेस्टइंडीज में सीपीएल में खेल रहे थे। ऐसे में संदीप जैसे ही वापस अपने देश नेपाल पहुंचे पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है।
सोशल मीडिया पर बताइए अपना पूरा सच
वहीं क्रिकेटर संदीप लामिछाने का इस पूरे मामले पर कहना था कि उनके खिलाफ साजिश रची गई है। पिछले साल गिरफ्तारी से पहले संदीप ने सोशल मीडिया पर अपनी बात रखते हुए कहा था कि वह बेकसूर हैं। और उन्हें गलत आरोप में फसाया गया है। वह अपनी बेगुनाही के लिए कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और पुलिस को जांच में पूरा सहयोग देंगे।