हिंदी सिनेमा को बनाने का श्रेय अच्छे निर्माता, निर्देशक, बेहतरीन कलाकारों सहित बहुत लोगों को जाता है ये बात कहना गलत नहीं होगा कि एक सफ़ल फ़िल्म के पीछे एक्टर्स की एक्टिंग, फ़िल्ममेकर और अच्छा डायरेक्टर होना बहुत ज़रूरी है। बॉलीवुड में तो एक से एक अच्छे डायरेक्टर्स हैं जिन्होंने बॉलीवुड को बीते कुछ सालों में बेहतरीन फ़िल्मे दी हैं और उन फ़िल्मों से बेशूमार पैसे भी कमाए हैं। इन निर्देशकों ने अपने डायरेक्शन से साधारण कहानियों में भी अपनी क्रिएटिविटी और मेहनत से जान डाली है।
चलिए इसी क्रम में आज आपको बॉलीवुड के ऐसे ही कुछ नामी डायरेक्टर्स से मिलवाते हैं जिनकी फ़िल्मों ने ना सिर्फ़ दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि उन फ़िल्मों से करोड़ों रुपये भी कमाए हैं। आइये जानते हैं कौन-कौन से डायरेक्टर्स हैं इस लिस्ट में शामिल….
करण जौहर
करण बॉलीवुड के सबसे बड़े डायरेक्टर्स में से एक हैं। इसमें कोई दो राय नहीं है कि हर एक एक्टर का सपना होता है कि वो एक बार करण की फ़िल्मों में काम करे। आलिया भट्ट, वरुण धवन जैसे कई एक्टर्स को करण जौहर ने ही लॉन्च किया है। करण का ख़ुद का करोड़ों का प्रोडक्शन हाउस भी है जिसका नाम ‘धर्मा प्रोडक्शंस’ है। अगर हम करण की सालाना कमाई की बात करें, तो वो 100 करोड़ से भी ज़्यादा है साथ ही साथ उनकी कुल संपत्ति 1450 करोड़ के लगभग है।
एस एस राजामौली
अगर इस लिस्ट में हम साउथ के फ़ेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली की बात न करें तो कुछ अधूरापन रहेगा। हाल ही में रिलीज़ हुई इनकी फ़िल्म ‘RRR’ ने 1000 करोड़ की कमाई की थी, जो एस एस राजामौली के आईडिया के बिना अधूरी थी। सिर्फ़ RRR ही नहीं, बल्कि ‘बाहुबली’ फ्रैंचाइज़ी के लिए भी उन्होंने 25 करोड़ रुपये चार्ज किये थे। अगर हम एस एस राजामौली की नेट वर्थ की बात करें, तो वो 110 करोड़ रुपये के लगभग है।
राजकुमार हिरानी
‘3-इडियट्स’, ‘संजू’, ‘लगे रहो मुन्ना भाई’ जैसी फ़िल्में बॉलवुड की ऐवरग्रीन फ़िल्मों में से एक मानी जाती हैं। राजकुमार हिरानी की जल्द ही फ़िल्म ‘डंकी’ आने वाली है, जिसमे रोमांस किंग शाहरुख़ खान लीड एक्टर होंगे। अगर हम राजकुमार की नेट वर्थ की बात करें, तो वो 1000 करोड़ के लगभग है।
संजय लीला भंसाली
बॉलीवुड को आइकॉनिक फ़िल्में देने में डायरेक्टर संजय लीला भंसाली का नाम भी शामिल है। संजय की फ़िल्मों में आपको ड्रीमी सेट और फ़ेमस बॉलीवुड सेलेब्स देखने को मिलेंगे। उनकी बनाई फ़िल्मों जैसे ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘रामलीला’, ‘गंगूबाई काठियावाड़’ में हमेशा एक स्पेशल संदेश होता है, जिससे उनकी फ़िल्में करोड़ों रुपये कमाती हैं। अगर हम संजय की नेटवर्थ की बात करें, तो उन्होंने फ़िल्म ‘पद्मावत’ से 500 करोड़ रुपये कमाए थे और ‘गंगूबाई काठियावाड़’ ने कुल 100 करोड़।
फ़रहान अख़्तर
फ़रहान को बॉलीवुड का ऑल इन वन एक्टर माना जाता है। फ़रहान एक्टर होने के साथ-साथ प्रोडूसर, डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर भी है। जिन्होंने ‘रॉक ऑन’, ‘भाग मिल्खा भाग’ जैसी कई ज़बरदस्त फ़िल्मों में अपना हुनर दिखाया है। अब इतनी खूबियां हैं, तो एक्टर फ़रहान इनके पैसे भी ख़ूब चार्ज करते हैं। फ़रहान की कुल संपत्ति की क़ीमत 148 करोड़ है साथ ही साथ वो हर फ़िल्म के लिए 3-4 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
कबीर खान
जिस फ़िल्म में एक्टर सलमान खान हो, तो सोचिये उस फ़िल्म के डायरेक्टर कितने अमीर होंगे। जी हां, इस लिस्ट में कबीर खान का भी नाम शामिल है। कबीर अपनी डॉक्यूमेंटरी फ़िल्मों के लिए काफ़ी जाने जाते हैं। ‘बजरंगी भाईजान’, ‘एक था टाइगर’, ‘फ़ैंटम’ और हाल ही में रिलीज़ हुई ’83’ के डायरेक्टर भी कबीर खान ही हैं। अगर हम कबीर की नेट वर्थ की बात करें, तो वो लगभग 300 करोड़ रुपये के आस-पास है।
ज़ोया अख़्तर
ज़ोया एक बहुत ही अच्छी डायरेक्टर और स्क्रीनराइटर हैं। ज़ोया बॉलीवुड में अपनी संजीदा फ़िल्मों के लिए काफ़ी जानी जाती है। ज़ोया ‘दिल धड़कने दो’, ‘तलाश’, ‘लक बाय चांस’, ‘ज़िन्दगी मिलेगी न दोबारा’ जैसी बेमिसाल फ़िल्मों की डायरेक्टर रह चुकी हैं। अगर हम उनकी नेट वर्थ की बात करें, तो वो 76 करोड़ रुपये के लगभग है।