Never Eat Banana with white spots के नाम पर आज कल वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा वायरल हो रही है। केला एक प्रसिद्ध पेड़ है और उसे पर लगने वाला फल यह एक नरम और मीठा फल है। केला दुनिया में सबसे ज्यादा खाए जाने वाला फल है। केले से हमें पोटेशियम , विटामिन ए, विटामिन B6, विटामिन सी, लोहा, कैल्शियम, मैग्नीशियम सोडियम आदि मिलते हैं। केला विशेष कर यह भारतवर्ष बरमा , चीन,मलाया के टापुओं, अफ्रीका, अमेरिका दक्षिण, यूरोप आदि गर्म स्थान में होता है। इसके पत्ते कैसे स्टेट गज लंबे और हाथ पैर चौड़े होते हैं।
Never Eat Banana with white spots
केला खाने से हमें बहुत सारे फायदे होते हैं इसमें एंटीऑक्सीडेंट हो सकते हैं इसमें एंटी-माइक्रोबियल के गुण हो सकता है। यह दर्द सूजन में राहत प्रदान करता है। यह डिप्रेशन को मैनेज करने में भी मदद करता है। केला खाने से हमें एनर्जी मिलती है। स्ट्रेस में केला काफी फायदेमंद होता है। दिल को स्वस्थ रखने के लिए केला खाने की डॉक्टर सलाह देते हैं। चेहरा चमकदार बनाने के लिए भी इसका उपजोग की जाता है। डाइजेशन की समस्या को दूर करने के लिए भी हम केले केला खाने की बात करते हैं।
केले ने है मकड़ियों के घर
केला से फायदा कम होगा लेकिन आपके के लिए यह खतरनाक हो सकता है। केला खाने से पहले इसकी जांच के लिए अगर केले पर सफेद दाग़ है तो उसे न खाएं के लिए पर सफेद दफा होने की वजह से केला खाने से जान का खतरा हो सकता है। दरसअल जिसे हम सफेद दबा समझ रहे हो वह मकड़ियों के अंडों का घर होता है अगर आप इसे फोड़ तो अंदर से कहीं मकड़िया तिल मिला कर बाहर निकलेंगे गयी। तो कभी भी Never Eat Banana with white spots.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया गया जो लोग जो लोगों को हैरान कर रहा है। सोशल मीडिया पर एक महिला ने यह वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में महिला ने केले के ऊपर एक खास तरह का ढाबा दिखाया इसके साथ ही लोगों को चेतावनी दे कि अगर आपको केले के ऊपर ऐसा सफेद दबा दिखाई दे तो उसे भूल कर कभी भी न खाए और उसे भूल कर आपको कभी भी नहीं खरीदना चाहिए अगर आपको यह देखकर क्या तो तुरंत उसे फेंक दे।
एक महिला ने बताया कया है पूरा सच
महिला ने बताया कि कई बार हम केले खरीदने जाते हैं तो हम केले पर छोटे-छोटे दाग धब्बे देखे हैं लेकिन हमें उन दाग धब्बों को देखकर लगता है की जय ऊपर के ही दाग धब्बे है कभी-कभी हम यह दाग धब्बा देकर भी हम केले को खरीद लेते हैं। हमें लगता है कि यह किसी तरह का दाग है जो छिलके के ऊपर है इसके अंदर में कोई लेना देना नहीं है। लेकिन यह हमारी बहुत बड़ी गलती है। जिसे हम सफेद दबा समझ रहे हैं वह मकड़ियों के अंडों का घर है। इस लिए वह महिला ने कहा Never Eat Banana with white spots .साथी साथी साथ मिला नहीं यह भी बताया कि यह मकड़िया केले को अंदर तक खराब कर देती है। जिससे बहुत सारे बैक्टीरिया पैदा हो जाते हैं। जिसे हम ना समझ में उसे खाकर बहुत सारी बीमारियों को न्योता दे सकते हैं।
कुछ लोगों का अभी भी मानना है कि यह एक सिर्फ वीडियो है लेकिन जब लोगों ने केले को खरीदना शुरू किया तो उसे उन्होंने खुद से देखा कि किले पर जो दाग धब्बे हैं वह सिर्फ दाग धब्बे ही नहीं बल्कि सच में मकड़ियों के अंडों का घर है। जिसे फोड़ने के बाद उसमें मकड़ियों के छोटे-छोटे बच्चे भी बाहर निकलते नजर आते हैं।
Never Eat Banana with white spots
View this post on Instagram
ये भी पढ़े त्वचा में निखार लाने के लिए करें केले के स्क्रब का इस्तेमाल, इन तीन तरह से बनाएं केले का स्क्रब…