5 रुपये घटे पेट्रोल के दाम, डीजल में भी हुई कटौती, यहां आज से सस्ता हो गया तेल, चेक करें अपने शहर की कीमतें

Shilpi Soni
2 Min Read

सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। पेट्रोल और डीजल के दाम आज लगातार 56वें दिन भी नहीं बदले हैं, प्राइस जस के तस हैं। देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल  89.62 रुपये लीटर मिल रहा है। वहीं, सबसे सस्ता पेट्रोल पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।

बता दें कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में क्रमश: 5 रुपये और 3 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया था। जिसके चलते महाराष्ट्र में पेट्रोल के दाम पांच रुपये कम हुए हैं, जबकि डीजल के रेट में तीन रुपये की कटौती हुई है। IOCL के ताजा अपडेट के अनुसार, महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में आज एक लीटर पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये में बिक रहा है। इसके अलावा, किसी और राज्य में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

विभिन्न शहरों में पेट्रोल-डीजल का आज का भाव

महानगरपेट्रोल का रेट (रुपए प्रति लीटर)डीजल का रेट (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली96.7289.62
मुंबई106.3594.28
चेन्नई102.6394.24
कोलकाता106.0392.76
लखनऊ96.5789.76
पटना107.2494.04
जयपुर108.4893.72
नोएडा96.5789.96
पोर्टब्‍लेयर84.1079.74
गुरुग्राम97.1890.05
चंडीगढ़96.2084.26

यहां चेक करें अपने शहर का रेट

अगर आप पेट्रोल-डीजल के लेटेस्‍ट रेट चेक करना चाहते हैं तो इसके ल‍िए तेल कंपन‍ियां SMS के माध्‍यम से रेट चेक करने की सुविधा देती हैं। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *