एलपीजी सिलेंडर के नए रेट जारी हो गए हैं। आज इंडेन का सिलेंडर दिल्ली में 198 रुपये सस्ता हो गया है। LPG सिलेंडर के रेट में कोलकाता में 182 रुपये रेट में कमी हुई है तो मुंबई में 190.50 रुपये, जबकि चेन्नई में 187 रुपये कमी की गई है। पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल ने कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में यह कटौती की है। जबकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर उपभोक्ताओं को कोई राहत नहीं मिली है। 14.2 किलो वाले घरेलू सिलेंडर न सस्ता हुआ है और न ही महंगा। यह अब भी 19 मई वाले रेट से ही मिल रहा है।
आज इतने घट गए LPG सिलेंडर के दाम
19 किग्रा कमर्शियल सिलेंडर का भाव आज से 198 रुपए कम हो गए हैं. दिल्ली में अब 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर अब 2,021 रुपए में मिलेगा. यहां कीमतों में 198 रुपये की कटौती हुई है.कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 182 रुपए कम हुए है. यहां अब कीमत घटकर 2,140 रुपए हो गई है. पहले कीमत 2,322 रुपए थी.
मुंबई में 2,171.50 रुपए से घटकर अब 1,981 रुपए प्रति सिलेंडर हो गई है. यहां कीमतों में 190.5 रुपए की कटौती हुई है. वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर अब 2,186 रुपए में मिलेगा. पहले इसकी कीमत 2,373 रुपए थी. यहां सिलेंडर के दाम 187 रुपए कम हुए हैं.
ऐसे चेक करें गैस सिलेंड के दाम
आपको बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें जारी करती हैं. इस लिंक पर आप अपने शहर के गैस सिलेंडर के दाम चेक कर सकते हैं.
नया गैस कनेक्शन लेना हुआ महंगा
पिछले महीने से नया कमर्शियल गैस कनेक्शन लेना महंगा हो गया है. अब आपको 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर पर 1,050 रुपए अधिक चुकाने होंगे. तेल कंपनियों ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 2,550 रुपए से बढ़ाकर 3,600 रुपए प्रति सिलेंडर कर दिए हैं.
वहीं 47.5 किग्रा के कमर्शियल सिलेंडर कनेक्शन की सिक्योरिटी डिपॉजिट के रूप में 7,350 रुपए देने होंगे. नई दरों की घोषणा से पहले यह 6,450 रुपए था. इसमें 900 रुपए प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है. LOT वॉल्व वाले 19 किलोग्राम के सिलेंडर के कनेक्शन के लिए सिक्योरिटी डिपॉजिट 4,800 रुपए से बढ़ाकर 5,850 रुपए कर दी गई है. इसी तरह 47.5 किलो वॉल्व LOT Valve पर सिक्योरिटी डिपॉजिट 8,700 रुपए से बढ़ाकर 9,600 रुपए कर दी गई है.