भारत में रसोई गैस के दाम आसमान छू रहे हैं. आम आदमी के लिए रसोई गैस खर्च उठाना बहुत महंगा पड़ रहा है. अभी हाल ही में जुलाई में रसोई गैस के कीमत एक हजार बार हो चुकी है. जिसका असर खाने की हर चीज को पड़ा है. इससे भारत की जनता बहुत परेशान है. लोगों की इन परेशानियों को देखकर सरकार फिर से सब्सिडी योजना लागू कर रही है.
एक तरफ तो सरकार नई योजना चलाकर फ्री में गैस बांटती है. और दूसरी ओर गैस सिलेंडर के दाम आसमान पर पहुंचा रही है जिससे आम जनता बहुत ज्यादा कभी तो चुकी है.दिल्ली में 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,003 रुपये है. जो कि बहुत ज्यादा है. अगर सरकार सब्सिडी योजना शुरू करती है तो लोगों को कुछ राहत मिल सकती है. आइए जानते हैं कि लोगों को मिलेगी सब्सिडी.
देश में घरेलू गैस सब्सिडी कल आप वही व्यक्ति उठा सकते हैं जोकि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं, उन्हें गैस सिलेंडर मौजूदा कीमत से ₹200 सस्ता मिल सकता है. बाकी लोगों के लिए सिलेंडर का मौजूदा राशि चुकानी पड़ेगी.
सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ गरीब महिलाओं व अन्य लाभार्थियों को मिलेगा. इनके अलावा बाकी के सभी परिवारों को मार्केट प्राइस पर ही सिलेंडर खरीदने होंगे. वित्त मंत्री ने पिछले महीने डीजल और पेट्रोल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने का ऐलान किया था. इसके साथ ही उन्होंने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए साल में 12 सिलेंडर पर 200-200 रुपये की सब्सिडी देने का भी ऐलान किया था.