ओंधे मुँह गिरे सरिया और सीमेंट के भाव, सूत्रों के हिसाब से यही हैं घर बनाने का सही समय नहीं तो आगे आ सकती हैं महंगाई की मार

Shilpi Soni
3 Min Read

देश में महंगाई और कर्ज के बढ़ते ब्याज को लेकर चिंता में पड़े लोगों के लिए एक राहत भरी खबर है। अगर आप अपना घर बनाने की सोच रहे हैं तो इसके लिए अभी ही सही समय है। जल्द-से-जल्द बनवा लें नहीं तो फिर ये मौका नहीं मिलेग। ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि घर बनाने में इस्तेमाल होने वाले मेटेरियल्स जैसे-सरिया, बालू, सीमेंट और ईंट के दाम काफी कम हो गए हैं।

सिर्फ सरिये की ही बात करें तो पिछले दो-तीन महीने में इसका भाव कम हो गया है।  इस हफ्ते भी सरिया के भाव में 1100 रुपये प्रति टन तक की गिरावट आई है।  इसके अलावा सीमेंट से लेकर ईंट और बालू की कीमतें भी काफी कम हो गई हैं।

Steel Price Rate Per Kg Today

Brands8 mm10 mm12 mm16 mm20 mm25 mm
TATA Tiscon70.3070.5570.5370.7470.9169.49
JSW Steel73.2771.1674.1974.1974.1974.19
Kamdhenu57.6056.5056.5056.5056.5056.60
Sail80.3081.3081.3081.3080.3080.30
Vizag65.6965.6966.8766.8766.8766.87
Primegold58.6058.5659.7559.7559.7559.75
A1 Gold62.6562.5862.6862.6862.6862.68
Ultra TMT64.5464.5463.2463.2463.2464.54
Meenakshi53.8051.2651.2651.2651.2651.80
Tirupati TMT61.5061.5061.0061.0061.0058.95
Birla TMT75.0074.8074.8074.8074.8074.80

लोहा कारोबारियों के मुताबिक केंद्र सरकार के फैसले से 20 फीसदी तक सरिया के दाम में कमी आयी है, जिससे 75 रुपये किलो बिकने वाली सरिया जल्द 60 रुपये किलो तक पहुंचने की उम्मीद है। ‘दादीजी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड’ के मैनेजर निदेशक रमेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि ”केंद्र सरकार की ओर से कोयला और स्क्रैप पर ड्यूटी कम की गई है और इसके साथ ही स्पंज और स्पंज प्लेट पर निर्यात शुल्क बढ़ाया गया है।

बता दे की इस समय सीमेंट का भाव स्थिर चल रहा है हालांकि इसमें भी राहत की उम्मीद जताई जा सकती है। ‘कंफेडरेशन आफ रियल एस्टेट डेवलपर्स एसोसिएशन आफ इंडिया’ के बिहार अध्यक्ष मणिकांत का कहना कि, ”केंद्र सरकार की ओर से उठाये गये कदम के कारण से सरिया की कीमत कम होने लगी है। क्रेडाई का अनुमान है कि यह राहत 10 प्रतिशत तक हो सकती है

हालांकि सीमेंट का मूल्य अभी स्थिर चल रही है। डीजल की कीमत में गिरावट जरुर आई है, जिससे ट्रासपोर्ट खर्च भी घटेगा। इससे सीमेंट की कीमत में भी थोड़ी कमी आने की संभावना जताई जा रही है। अभी सीमेंट का बाजार मूल्य 375 से 380 रुपये प्रति बोरी चल रहा है और मानसून आने के बाद भवन निर्माण सुस्त हो जाता है। निर्माण सामग्रियों की कीमतों में भी कमी आती है। इस वजह से भी सीमेंट की कीमत नीचे आ सकती है।”

Share This Article
8 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *