टीवी सीरियल ‘निमकी मुखिया’ में ‘निमकी’ के किरदार निभाकर घर-घर फेमस हुईं भूमिका गुरुंग जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. साल 2022 की शुरुआत होते ही टीवी जगत की एक्ट्रेसेस एक के बाद एक कर के शादी कर रही हैं
बीते दिनों मौनी रॉय और करिश्मा तन्ना ने शादी रचाई तो वहीं अब भूमिका गुरुंग ने भी ये खुशखबरी सुना दी है.भूमिका गुरुंग अपने बॉयफ्रेंड और रेस्तरां कंसल्टेंट शेखर मल्होत्रा के साथ शादी रचा रही हैं. भूमिका ने बताया कि वह मार्च 2022 में शादी करेंगी.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भूमिका गुरुंग 8 मार्च को शादी करेंगी और इससे पहले 6 और 7 मार्च को हल्दी, मेहंदी और संगीत फंक्शन होगा जिसमें सितारों और परिवार वालों का जमावड़ा होगा. शादी के कुछ दिन पहले ही भूमिका और शेखर इंगेजमेंट करेंगे.भूमिका गुरुंग और शेखर मल्होत्रा के परिवार ने शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं.
एक इंटरव्यू में भूमिका ने बताया कि वह और शेखर शादी की पूरी तैयारी खुद ही करेंगी और परिवार वालों को परेशान नहीं करेंगी.
View this post on Instagram
बता दें कि भूमिका गुरुंग इससे पहले अपने अमित सिंह गोसाईं के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रही थीं. दोनों ने करीब 7 साल तक एक दूसरे को डेट किया था. 7 साल के रिलेशनशिप के बाद जब भूमिका और अमित अलग हुए तो वह डिप्रेशन में चली गई थीं.