बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री डांसर नोरा फतेही की फैन फॉलोइंग बहुत बड़ी है। वो अपने सोशल मीडिया के जरिए अपनी लाइफ से बातों को फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। इसी बीच नोरा फतेही के फैन्स के लिए एक परेशान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम में कुछ गड़बड़ हो गई है।
बता दें कि, नोरा फतेही के इंस्टाग्राम अकाउंट में कुछ गड़बड़ हो गई है। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट में को या तो डिलीट कर दिया गया है या फिर उन्हें इंस्टाग्राम की ओर से ही ब्लॉक कर दिया गया है। कुछ ही देर पहले नोरा फतेही ने एक तस्वीर शेयर की थी, इसके बाद उनका इंस्टाग्राम अकाउंट शो नहीं हो रहा है। इस बात से उनके फैन्स और फॉलोअर्स काफी परेशान हो गए हैं।
नोरा फतेही ने शेयर की थी ये तस्वीरें
नोरा फतेही इन दिनों दुबई में अपना वेकेशन एंजॉय कर रही हैं। हाल ही में नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं। इन तस्वीरों में नोरा दो शेरों के साथ बैठी हुई नजर आ रही थीं। इन तस्वीरों के साथ नोरा ने एक प्यारा कैप्शन भी लिखा, ‘अब से बस लॉयन एनर्जी ही होगी, बाकी कुछ नहीं। लेकिन ये काफी खूबसूरत है।’
View this post on Instagram
नोरा के इंस्टाग्राम पर 37.6 मिलियन फॉलोअर्स थे
गौरतलब है कि, नोरा फतेही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती थीं। नोरा फतेही के इंस्टाग्राम पर 37.6 मिलियन फॉलोअर्स थे, जबकि उन्होंने 418 लोगों को फॉलो किया था। नोरा फतेही अभी तक इंस्टाग्राम पर 1611 पोस्ट कर चुकी थीं। नोरा फतेही के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते थे।
वहीं अगर नोरा फतेही के बारे में बात करे तो नोरा मूल रूप से मोरक्को, कनाडा की रहने वाली हैं। उन्होंने 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘रोर : टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने कुछ हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में स्पेशल अपीयरेंस दी। नोरा को असली पहचान रियलिटी शो ‘बिग बॉस 9’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल होने के बाद मिली थी।