दीपिका पादुकोण ही नहीं अक्षय कुमार से तमन्ना भाटिया तक कान्स के रेड कार्पेट पर दिखेंगे ये सेलेब्स

Ranjana Pandey
3 Min Read

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण  75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल  में बतौर जूरी नजर आने वाली हैं. दीपिका कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने French Riviera के लिए रवाना हो गई हैं. 17 मई से इस फेस्टिवल का आगाज होगा, जो 28 मई तक चलने वाला है. इस इवेंट के लेकर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी काफी एक्साइटेड रहते हैं. इस बाक केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर भारत से कान्स में प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. कान्स के रेड कार्पेट पर मशहूर हस्तियों की लिस्ट में कई नामचीन हस्तियों का नाम है.

75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल  में रेड कार्पेट इवेंट भारतीय दर्शकों के लिए एक शानदान आयोजन होगा, क्योंकि 17 मई, 2022 को कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 के उद्घाटन के दिन देश भर की सिने जगत की हस्तियां भारतीय प्रतिनिधिमंडल के हिस्से के रूप में रेड कार्पेट पर चलने वाली हैं.

रेड कार्पेट पर नजर आएंगे ये सितारे
भारत के इस प्रतिनिधिमंडल में अभिनेता, अभिनेत्रियों से लेकर प्रमुख संगीत उद्योगों के सितारे शामिल हैं। रेड कार्पेट पर नजर आने वाले कलाकारों में अक्षय कुमार, ए आर रहमान, मामे खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नयनतारा, पूजा हेगड़े, प्रसून जोशी, आर माधवन, रिकी केज, शेखर कपूर, तमन्ना भाटिया, वाणी त्रिपाठी शामिल हैं। इन कलाकारों की उपस्थिति से इस बार का कान्स फिल्म फेस्टिवल में भारत का दमखम दिखाया जाएगा। इस फेस्टिवल में दुनिया भारतीय सिनेमा की संस्कृति, समृद्ध विरासत से रूबरू होगी।

 

Here’s a look at #DelhiTimes‘ front page. Click below to read the edition https://t.co/wgk3l8KuVl #Bollywood #CannesFilmFestival#Cannes #NawazuddinSiddiqui #AnuragThakur #AkshayKumar #ARRahman #PtShivKumarSharma #AmjadAliKhan #AnujSachdeva #ShaelOswal #SamikshaOswal pic.twitter.com/A7izkp4zek

यह कार्यक्रम भारत के लिये काफी खास इवेंट होने वाला है क्योंकि इस साल यह कान्स का उत्सव पूरे तरह से संस्कृति, परंपरा, भारतीय कल्चर से भरपूर होगा। खास बात तो ये है, कि कान्स फिल्म फेस्टिवल के इस हिस्से में कान्स फिल्म फेस्टिवल इवेंट में भारत को मूल रूप से ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ का ,सम्मान दिया गया है। यह पहली बार हुआ है जब किसी देश को कान्स फैशन इवेंट में इतनी इज्जत दी गई हो। फैंस भी अपने चहेते स्टार को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *