साउथ ही नहीं हिंदी फिल्मों में भी धमाल मचा चुके हैं प्रकाश राज, ये हैं अभिनेता की टॉप 5 फिल्में

Shilpi Soni
3 Min Read

भारतीय सिनेमा जगत के शानदार अभिनेता प्रकाश राज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। प्रकाश राज बॉलीवुड की फिल्मों में बेशक एक विलेन के रूप में नजर आते हैं लेकिन साउथ फिल्म इंडस्ट्री में उन्होंने कई शानदार फिल्में की हैं, जिसका क्रेज आज भी फैंस के बीच देखने को मिलता है। प्रकाश राज सिर्फ विलेन नहीं बल्कि कॉमेडी फिल्मों में भी एक्टिंग कर साबित कर चुके हैं कि वह वर्सटाइल एक्टर हैं। आज हम आपको प्रकाश राज के करियर की बेस्ट पांच फिल्मों के बारे में बताते हैं, जिसे अगर आपने अब तक नहीं देखी हैं तो इसे जरूर देख लें।

इरुवर  (Iruvar)

Iruvar (1997) - IMDb

साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘इरुवर’ एक पॉलिटिकल ड्रामा है, जिसका निर्देशन मणि रत्नम ने किया था। इस फिल्म में प्रकाश राज के अलावा, मोहनलाल, ऐश्वर्या राय, गौमती और तब्बू नजर आए हैं। फिल्म में मोहनलाल और प्रकाश राज को दोस्त से राजनीतिक विरोधियों के रूप में दिखाया गया है। ‘इरुवर’ तमिल सिनेमा की शानदार फिल्मों में से एक है।

सिंघम (Singham)

golmaal again ajay devgn prakash raj-m.khaskhabar.com

साल 2011 में रिलीज हुई फिल्म ‘सिंघम’ में प्रकाश राज ने अपने अभिनय से सबको हैरान कर दिया था। इस फिल्म में प्रकाश राज ने शानदार खलनायक की भूमिका निभाई थी और फिल्म में अजय देवगन ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।

बोम्मारिल्लू (Bommarillu)

Bommarillu (2006)

फिल्म ‘बोम्मारिल्लू’ में जेनेलिया, सिद्धार्थ और प्रकाश राज ने मुख्य भूमिका निभाई थी। यह एक रोमांटिक फिल्म थी, जिसका निर्देशन भास्कर ने किया है। फिल्म में पारिवारिक ड्रामा जमकर देखने को मिला था। फिल्म की कहानी पिता और बेटे पर केंद्रित थी। फिल्म में प्रकाश राज ने पिता और सिद्धार्थ ने बेटे की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

वॉन्टेड (Wanted)

Keya Ghosh auf Twitter: "Watching Salman Khan's "Wanted" on tv. It is a  pleasure to see Prakash Raj getting beaten up.... Even on tv ! 😀😀  https://t.co/9nqyee6Nhj" / Twitter

‘वॉन्टेड’ सलमान खान की हिट फिल्मों में से एक है, जिसमें प्रकाश राज ने भी शानदार काम किया था। इस फिल्म में सलमान खान पुलिस ऑफिसर की भूमिका में दिखाई दिए थे और प्रकाश राज विलेन ‘गनी भाई’ के दमदार किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म ने प्रकाश राज की छवि को हिंदी पट्टी के दर्शकों के बीच मजबूत करने का काम किया है।

परुगु (Parugu)

प्रकाश राज

साल 2008 में रिलीज हुई फिल्म ‘परुगु’ का निर्देशन भास्कर ने किया था। भास्कर और प्रकाश राज की साथ में ये दूसरी फिल्म थी। यह एक एक्शन रोमांटिक ड्रामा फिल्म है। फिल्म में प्रकाश राज के साथ अल्लू अर्जुन, पूनम बाजवा, शीला कौर ने अहम भूमिका निभाई थी। प्रकाश राज फिल्म में पिता की भूमिका में नजर आए थे, जो अपने दोनों बेटियों से बेहद प्यार करते हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *