Salman Khan ही नहीं, Shah Rukh समेत इन ऐक्टर्स को भी गैंगस्‍टर दे चुके हैं धमकी, आज भी है जहन में डर

Ranjana Pandey
4 Min Read

29 मई की शाम 28 साल के पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला  की गोली मार कर हत्या कर दी गई, जिसके बाद अब बॉलिवुड के सुपरस्टार सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिली है. इस खबर के सामने आने के बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. इससे पहले भी सलमान खान की मुंबई पुलिस द्वारा सिक्योरिटी को बढ़ाया गया था, लेकिन इस बार उनके पिता को भी धमकी मिली है, जिसके चलते सभी अलर्ट पर हैं.

साथ ही सलमान खान के घर ‘गैलेक्सी’ अपार्टमेंट में मुंबई पुलिस द्वारा एक टीम पहुंचीं और साथ ही अब पुलिस अब एक्शन में आ चुकी है. वैसे अगर देखा जाए तो ये कोई पहला मौका नहीं है जब किसी बड़े स्टार को जान से मारने की धमकी दी गई है. इससे पहले भी कई स्टार्स को जान से माने की धमकी दी जा चुकी है, जिसके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. इन स्टार्स के नाम की लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर आमिर खान तक का नाम शामिल हैं.

शाहरुख खान 

खबरों की माने तो शाहरुख खान का नाम भी धमकी वाली लिस्ट में शामिल है. बताया जाता है कि एक्टर को गैंगस्टर छोटा राजन के साथी रवि पुजारी की ओर से जान से मारने की धमकी मिली थी. शाहरुख को ये धमकी एक नोट के जरिए दी गई थी, जो आज से करीबन 8 साल पहले साल 2014 में ‘हैप्पी न्यू ईयर’ की शूटिंग के दौरान मिला था, जिसमें लिखा था ‘अगला नंबर तुम्हारा है’.

आमिर खान 

आमिर खान का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. आमिर खान को धमकी तब मिली थी, जब वो शो ‘सत्यमेव जयते’ को होस्ट कर रहे थे. बताया जाता है कि इस शो के पहले सीजन में उन्हें जान से मारने की धमकी मिली थी. इसके बाद उन्होंने अपनी सिक्योरिटी के लिए बुलेट प्रूफ गाड़ी खरीदी थी.

उदित नारायण

सिंगर उदित नारायण को भी जान से मारने की धमकी मिल चुकी है. बताया जाता है कि 22 साल पहले उदित नारायण को एक धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें उनको जानसे माने की धमकी दी गई थी. साथ ही कहा गया था वि वो सिंगिंग छोड़ दें तो जान से मार दिया जाएगा. खबरों की माने तो वो इतना डर गए थे कि उन्होंने कई महीनों तक गाना ही छोड़ दिया था.

अरिजीत सिंह

इसके अलावा सिंगर अरिजीत सिंह को अंडरवर्ल्ड की तरफ से धमकी मिल चुकी है. खबरों की माने तो अंडरवर्ल्ड डॉन रवि पुजारी ने अरिजीत से 5 करोड़ रुपये की मांग की थी, जिसके बाद उनसे 2 स्टेज शो फ्री में करने को कहा गया था, जिसके बाद सिंगर ने मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके लिए उनको मना कर दिया गया और सिक्योरिटी भी नहीं दी गई थी.

अक्षय कुमार

अपने फैंस के दिलों पर राज करने वाले अक्षय कुमार को भी एक बार एक धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें उनको गैंगस्टर रवि पुजारी की ओर से ही धमकी मिली थी. खबरों की माने तो अक्षय के घर से एक कामवाली महिला को निकाल दिया गया था, जिसको लेकर धमकी दी गई थी. बताया जाता है कि एक्टर को लगातार 2 साल तक धमकी भरे कॉल्स आए थे, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी और उन्हें सिक्योरिटी दी गई थी.

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *