तेजस्वी प्रकाश ही नहीं ये अदाकारा भी नागिन-6 में दिखाएंगी जलवा, 2 नागिन करेंगी शो में कमाल

Deepak Pandey
3 Min Read

तेजस्वी प्रकाश नागिन के नए सीजन में अहम भूमिका में दिखाई देने वाली हैं और अब इसी बीच एकता कपूर ने शो में एक अन्य नागिन की भूमिका में दिखने वाली लीड एक्ट्रेस की ओर इशारा किया है जिनका नाम M से शुरू होता है। बता दें कि इसकी शुरुआात बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड से हुई थी और उसके बाद से ही फैंस नई नागिन के नाम के बारे में सोच रहे थे।

इसके बाद जब शो के मेकर्स ने नागिन 6 के लिए तेजस्वी प्रकाश के नाम की घोषणा की तो फैंस काफी उत्सुक हो गए और फैंस को काफी खुशी भी हुई। यहां तक कि इसके बाद फैंस ने मेकर्स को गलत पब्लिसिटी स्टंट के लिए ट्रोल भी किया था। हालांकि, अब लगता है कि एकता ने लोगों को मिसलीड नहीं किया था।Naagin 6 Maheckk Chahal look revealed after tejasswi prakash - 'Naagin 6'  में दूसरी नागिन बनेंगी महक चहल, एक्ट्रेस के लुक और किरदार का हुआ खुलासा,  देखें Photos – News18 हिंदी

एक नहीं 2 नागिन करेंगी इंटरटेन

दरअसल, लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश अकेली ही नागिन नहीं होंगी। उनके साथ बिग बॉस 5 में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे चुकीं एक्ट्रेस महक चहल भी नज़र आएंगी। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है और अपने किरदार के बारे में थोड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।Naagin 6 Mahek Chahal and Riddhima Pandit to play lead roles in Ekta  Kapoors supernatural drama - Entertainment News India - नागिन 6 में हुई महक  चहल और रिद्धिमा पंडित की एंट्री,

एक्ट्रेस ने लिखा, इंतजार खत्म हुआ… मैं नागिन 6 के लिए अपने किरदार और लुक को रिवील करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। नागिन के इस किरदार से मैं काफी कनेक्ट कर पाई और मुझे लगा कि मुझे इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। वह भारत की रक्षक है स्ट्रॉन्ग है और पावरफुल है। मुझे लगता है कि आज के समय में भारतीय महिलाओं में ये ताकत है और इस वजह से मैंने इस किरदार को निभाने का फैसला किया।Naagin 6 Mehekk Chahal To Spearhead Ekta Kapoors Supernatural Show Deets  Inside

एक ऑनलाइन मीडिया पोर्टल से बात करते हुए महक ने अपने रोक के बारे में कहा, कि वह भारतीय सुपरहीरो की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं। मैं बहुत ही उत्साहित हूं। आपको पता है जब मैं छोटी थी तो लड़के स्पाइडर मैन या फिर सुपरमैन बनना चाहते थे और लड़कियां सुपरवुमन बनना चाहती थीं।naagin 6 actress, ekta kapoor naagin 6, naagin 6 tv show, mahek chahal in  naagin 6, maek chahal ropped in for naagin 6 - Naagin 6 में हुई KKK 11 के  कंटेस्टेंट

इस वजह से मैं इस रोक को निभाने को लेकर काफी खुश हूं। महक ने ये भी कहा कि वह और तेजस्वी दोनों ही शो में सकारात्मक भूमिका में हैं और सच कहूं तो मैं भी अभी तक कन्फ्यूज हूं कि यह शो किस तरह से आगे बढ़ेगा। इसी बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिवील किया है, जिसमें महक, तेजस्वी और सिंबा नागपाल तीनों साथ में दिखाई दे रहे हैं।Naagin 6 to kick start from 12 february read to know where and when you can  watch tejasswi prakash mahek chahal simba nagpal s new show | Naagin 6 :  जल्द शुरू

गौरतलब है कि महक, बिग बॉस 5 का हिस्सा रही थीं और वह इस शो में टॉप 5 में भी रही थीं। इसके बाद उन्होंने कवच में कैमियो रोल किया था। वहीं वह बंगाली, हिंदी, तमिल, कन्नड़ा और पंजाबी फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस देती रही हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *