तेजस्वी प्रकाश नागिन के नए सीजन में अहम भूमिका में दिखाई देने वाली हैं और अब इसी बीच एकता कपूर ने शो में एक अन्य नागिन की भूमिका में दिखने वाली लीड एक्ट्रेस की ओर इशारा किया है जिनका नाम M से शुरू होता है। बता दें कि इसकी शुरुआात बिग बॉस 15 के वीकेंड का वार एपिसोड से हुई थी और उसके बाद से ही फैंस नई नागिन के नाम के बारे में सोच रहे थे।
इसके बाद जब शो के मेकर्स ने नागिन 6 के लिए तेजस्वी प्रकाश के नाम की घोषणा की तो फैंस काफी उत्सुक हो गए और फैंस को काफी खुशी भी हुई। यहां तक कि इसके बाद फैंस ने मेकर्स को गलत पब्लिसिटी स्टंट के लिए ट्रोल भी किया था। हालांकि, अब लगता है कि एकता ने लोगों को मिसलीड नहीं किया था।
एक नहीं 2 नागिन करेंगी इंटरटेन
दरअसल, लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक तेजस्वी प्रकाश अकेली ही नागिन नहीं होंगी। उनके साथ बिग बॉस 5 में बतौर कंटेस्टेंट दिखाई दे चुकीं एक्ट्रेस महक चहल भी नज़र आएंगी। एक्ट्रेस ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी है और अपने किरदार के बारे में थोड़ी जानकारी फैंस के साथ शेयर की है।
एक्ट्रेस ने लिखा, इंतजार खत्म हुआ… मैं नागिन 6 के लिए अपने किरदार और लुक को रिवील करने को लेकर काफी उत्साहित हूं। नागिन के इस किरदार से मैं काफी कनेक्ट कर पाई और मुझे लगा कि मुझे इस मौके को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। वह भारत की रक्षक है स्ट्रॉन्ग है और पावरफुल है। मुझे लगता है कि आज के समय में भारतीय महिलाओं में ये ताकत है और इस वजह से मैंने इस किरदार को निभाने का फैसला किया।
एक ऑनलाइन मीडिया पोर्टल से बात करते हुए महक ने अपने रोक के बारे में कहा, कि वह भारतीय सुपरहीरो की भूमिका निभाने को लेकर उत्साहित हैं। मैं बहुत ही उत्साहित हूं। आपको पता है जब मैं छोटी थी तो लड़के स्पाइडर मैन या फिर सुपरमैन बनना चाहते थे और लड़कियां सुपरवुमन बनना चाहती थीं।
इस वजह से मैं इस रोक को निभाने को लेकर काफी खुश हूं। महक ने ये भी कहा कि वह और तेजस्वी दोनों ही शो में सकारात्मक भूमिका में हैं और सच कहूं तो मैं भी अभी तक कन्फ्यूज हूं कि यह शो किस तरह से आगे बढ़ेगा। इसी बीच मेकर्स ने शो का नया प्रोमो रिवील किया है, जिसमें महक, तेजस्वी और सिंबा नागपाल तीनों साथ में दिखाई दे रहे हैं।
गौरतलब है कि महक, बिग बॉस 5 का हिस्सा रही थीं और वह इस शो में टॉप 5 में भी रही थीं। इसके बाद उन्होंने कवच में कैमियो रोल किया था। वहीं वह बंगाली, हिंदी, तमिल, कन्नड़ा और पंजाबी फिल्मों में गेस्ट अपीयरेंस देती रही हैं।