सिर्फ आपसी-मनमुटाव ही नहीं, यह भी थी Saif Ali Khan और Amrita Singh के बीच तलाक की एक बड़ी वजह!

Shilpi Soni
3 Min Read

सैफ अली खान हिंदी सिनेमा के एक ऐसे अभिनेता रहे हैं, जिनकी रियल और रील लाइफ पर हमेशा से ही लोगों की नजर रही है। सैफ जब सिर्फ 20 साल के थे जब उनकी लाइफ में अमृता सिंह की एंट्री हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात एक फिल्म सेट पर हुई थी, जिसके बाद दोनों की दोस्ती हो गई और वो दोस्ती कब प्यार में बदल गई। किसी को पता ही नहीं चला। इस दौरान सबसे हैरान करने वाली बात ये थे कि अमृता सैफ से 12 साल बड़ी थीं। दोनों ने 1991 में अपने परिवार के खिलाफ जाकर शादी रचाई थी। सैफ अमृता से 12 साल छोटे हैं। इतना ही नहीं, दोनों के बीच धर्म का भी बहुत बड़ा फासला था, लेकिन इन सभी अंतर को खत्म करते हुए सैफ और अमृता ने एक-दूजे के साथ हमेशा रहने का फैसला किया था।

शादी के बाद दोनों के दो बच्चे सारा अली खान और इब्राहिम अली खान हुए, जिनके साथ अमृता और सैफ काफी खुश थे। लेकिन दोनों के रिश्ते के बीच वक्त के साथ तनाव आने लगा था। इसी वजह से साफ और अमृता ने शादी के 13 साल बाद आपसी सहमति से तलाक ले लिया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जब दोनों के घरवालों को उनकी शादी की जानकारी मिली थी तब खूब बवाल हुआ था। लेकिन परिवार वालों को इस रिश्ते को स्वीकार करने के आलावा कोई भी ऑप्शन नहीं था। इसके बाद सैफ-अमृता खुशी खुशी अपना जीवन जीने लगे और उनकी जिंदगी में बेटी सारा अली खान और बेटे इब्राहिम अली खान के रूप में खुशियां आने लगीं।

इसके बाद कई सालों तक सब कुछ ठीक चलता रहा लेकिन फिर सैफ-अमृता के रिश्ते में खटास आ गई। जिसके बाद साल 2004 में दोनों ने 13 साल के रिश्ते को खत्म करते हुए तलाक ले लिया। इन दोनों स्टार्स के बीच तलाक क्यों हुआ इसे लेकर मीडिया में अलग-अलग दावे किए जाते हैं। कहा जाता है कि एक बड़ा एज गैप इन दोनों स्टार्स के बीच मतभेद की वजह बना था। वहीं, सैफ अली खान के एक इटैलियन मॉडल रोजा के साथ कथित अफेयर ने भी आग में घी का काम किया था।

हालांकि, इन सब दावों के बीच बताया ये भी जाता है कि अमृता सिंह, एक्टर सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर और उनकी बहन सोहा अली खान से जमकर झगड़ा किया करती थीं। साथ ही वो लगातार सैफ अली खान को काम के सिलसिले में ताने मारा करती थीं। बहरहाल, इन दावों में कितनी सच्चाई है यह तो खुद सैफ और अमृता ही जानते होंगे।

 

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *